उदास ना होना क्योंकि मैं साथ हूँ; सामने ना सही पर आस-पास हूँ; पलकों को बंद करो जब भी देखोगे; मैं हर पल तुम्हारे साथ-साथ हूँ। सुप्रभात! |
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो; गुन-गुनाते पंछी की आवाज़ हो; हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई ख़ास हो; उस सुबह की पहली याद आप हो! सुप्रभात! |
फूलों की तरह हंसते रहो, तो हम खुश हैं; दिल खोलकर जीते रहो, तो हम खुश हैं; यह नहीं कहते कि रोज मिलो; बस हर दिन याद कर लिया करो, तो हम खुश हैं। सुप्रभात! |
एक नई सी सुबह चुरा के लाए हैं; दिल में एक नया एहसास भरने आए हैं; नींद की ख़ामोशी में जो लिपटे हुए हैं; उन्हें प्यार से जगाने आए हैं! सुप्रभात! |
नूर से आज चाँद भी शरमाया है; आप की दोस्ती ने ऐसा गजब ढाया है; ख़ुदा से क्या मांगू आपको; ख़ुदा ने भी खुद आप जैसा दोस्त मंगाया है। सुप्रभात! |
आँखें खोलो सुबह हो गई; सारी दुनियाँ खूब सो चुकी; अब और ना कोई बात करो; मेरे सुप्रभात संदेश के साथ अपने दिन की शुरुआत करो! सुप्रभात! |
खुदा करे हर मंज़िल हो कायम आपकी; हर सूरत हो गुलाम आपकी; हम तो यही दुआ करते हैं, सुनहरी हो सुबह और रौशन हो शाम आपकी! सुप्रभात! |
वादियों से सूरज निकल आया है; फ़िज़ायों में नया रंग छाया है; अब तो मुस्कुरा दो मेरे दोस्त; क्योंकि आपको सुप्रभात कहने के लिए मेरा संदेश आया है! सुप्रभात! |
हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे; हम दुआ करते हैं कि, ख़ुदा आपको नए सवेरे के साथ क़ामयाबी का नया आसमान दे। सुप्रभात! |
प्यारे से दोस्त को सलाम हमारा; आप कैसे हैं, सवाल हमारा; याद करते रहेंगे यह वादा हमारा; फ़िलहाल कबूल कीजिए सुप्रभात हमारा! सुप्रभात! |