सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक एक-पल आपके लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आप के लिए; बस खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात! |
पानी की बूंदें फूलों को भिगो रही हैं; ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही हैं; हो जाएँ आप भी इनमें शामिल; एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है। सुप्रभात! |
इस ताज़ी हवा में फूलों की महक हो; पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो; जब भी खोलो आप अपनी पलकें; उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। गुड मॉर्निंग! |
नयी सुबह, नया सवेरा; सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा; खुले आसमान में सूरज का चेहरा; ख़ुशी दे आपको ये हसीन सवेरा। गुड मॉर्निंग! |
हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे; हम दुआ करते हैं कि; ख़ुदा आपको नए सवेरे के साथ क़ामयाबी का नया आसमान दे। गुड मॉर्निंग! |
सुबह की किरण बोली मुझसे, उठकर देखो कितना हसीन नज़ारा है; मैंने कहा रुक पहले उसे SMS तो कर लूँ, जो इस सुबह से भी प्यारा है। गुड मॉर्निंग! |
लबों पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी; गम का कहीं काम ना हो; हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ; जिसके ढलने की कोई शाम ना हो। गुड मॉर्निंग! |
भुला देना उसे जो रुला जाये; याद रखना उसे जो निभा जाये; वादा आपसे करेंगे बहुत लोग; मगर दिल की बात कहना उसी से, जिसके बिना एक पल भी न रहा जाये। गुड मॉर्निंग! |
एहसास तेरा जिस पल नहीं होता; साँसों का सिलसिला मुक़म्मल नहीं होता; मोबाइल का inbox भी खूबसूरत नहीं होता; जब इसमें आपका प्यारा सा SMS नहीं होता। गुड मॉर्निंग! |
नाम आपका पल-पल लेता है कोई; याद आपको हर पल करता है कोई; एहसास तो शायद आपको भी है; कि दूर रह कर भी आपको हर पल याद करता है कोई। गुड मॉर्निंग! |