स्कूल एवम शिक्षा Hindi SMS

  • बहुत दर्द होता है जब टीचर कहती है कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक जैसा है।<br />
तो दिल से एक ही आवाज़ आती है, `साला सवाल भी तो एक जैसा ही था।`Upload to Facebook
    बहुत दर्द होता है जब टीचर कहती है कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक जैसा है।
    तो दिल से एक ही आवाज़ आती है, "साला सवाल भी तो एक जैसा ही था।"
  • बोर्ड परीक्षा के छात्र बढियां अंक लाने के लिए दो काम कर सकते हैं:<br />
1. दही-चीनी खाकर घर से निकलें<br />
2. या 'Lux Cozi' अपना लक, पहन के चलेंUpload to Facebook
    बोर्ड परीक्षा के छात्र बढियां अंक लाने के लिए दो काम कर सकते हैं:
    1. दही-चीनी खाकर घर से निकलें
    2. या 'Lux Cozi' अपना लक, पहन के चलें
  • परीक्षा में बैठे दुखी छात्र की शायरी:<br />
प्यासी निगाहों से जलता रहा मेरी चाहत का दिया;<br />
कुछ तो बता दे मेरे यार, मैंने अभी शुरू भी नहीं किया।Upload to Facebook
    परीक्षा में बैठे दुखी छात्र की शायरी:
    प्यासी निगाहों से जलता रहा मेरी चाहत का दिया;
    कुछ तो बता दे मेरे यार, मैंने अभी शुरू भी नहीं किया।
  • समंदर जितना सिलेबस है;<br/>
नदी जितना पढ़ पाते हैं;<br/>
बाल्टी जितना याद होता है;<br/>
गिलास भर लिख पाते हैं;<br/>
चुल्लू भर नंबर आते हैं;<br/>
उसी में डूब कर मर जाते हैं।Upload to Facebook
    समंदर जितना सिलेबस है;
    नदी जितना पढ़ पाते हैं;
    बाल्टी जितना याद होता है;
    गिलास भर लिख पाते हैं;
    चुल्लू भर नंबर आते हैं;
    उसी में डूब कर मर जाते हैं।
  • एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी:<br/>
स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने;<br/>
क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने;<br/>
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में;<br/>
ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।Upload to Facebook
    एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी:
    स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने;
    क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने;
    होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में;
    ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।
  • लिखो तो EXAM में कुछ ऐसा लिखो;<br/>
कि PEN भी रोने को मज़बूर हो जाये;<br/>
हर ANSWER में भर दो दर्द इतना;<br/>
कि चेक करने वाला भी DISPRIN खा कर सो जाये।Upload to Facebook
    लिखो तो EXAM में कुछ ऐसा लिखो;
    कि PEN भी रोने को मज़बूर हो जाये;
    हर ANSWER में भर दो दर्द इतना;
    कि चेक करने वाला भी DISPRIN खा कर सो जाये।
  • अध्यापक: बाबर भारत में कब आया?<br/>
विद्यार्थी: पता नही सर।<br/>
अध्यापक: बोर्ड पर नहीं देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।<br/>
विद्यार्थी: मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।Upload to Facebook
    अध्यापक: बाबर भारत में कब आया?
    विद्यार्थी: पता नही सर।
    अध्यापक: बोर्ड पर नहीं देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
    विद्यार्थी: मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।
  • सबसे ज्यादा नशा किस में होता है?<br/>
शराब में? नहीं;<br/>
प्यार में? नहीं;<br/>
पैसे में? नहीं;<br/>
सबसे ज्यादा नशा तो<br/>
.<br/>
..<br/>
...<br/>
किताब में होता है, साला किताब खोलते ही नींद आ जाती है।Upload to Facebook
    सबसे ज्यादा नशा किस में होता है?
    शराब में? नहीं;
    प्यार में? नहीं;
    पैसे में? नहीं;
    सबसे ज्यादा नशा तो
    .
    ..
    ...
    किताब में होता है, साला किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
  • अध्यापक: नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है और आप लड्डू खिला रहे हो?<br/>
नेता जी: 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं, बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है।Upload to Facebook
    अध्यापक: नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है और आप लड्डू खिला रहे हो?
    नेता जी: 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं, बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है।
  • अध्यापक विद्यार्थियों से: जो दूसरों को अपनी बात ना समझा सके वो गधा होता है।<br/>
विद्यार्थी: सर, क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।Upload to Facebook
    अध्यापक विद्यार्थियों से: जो दूसरों को अपनी बात ना समझा सके वो गधा होता है।
    विद्यार्थी: सर, क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT