Hindi SMS

  • आंखें कितने दिनों में खुलती हैं?</br>
गाय के बच्चे की बच्चे की प्रसव के तुरंत बाद,</br>
बकरी के 2-3 घंटे में,</br>
बिल्ली के 6-8 दिन में,</br>
कुत्ते के 10-12 दिन में और इंसान की शादी के बाद!</br>

ऐसी रोचक एवं दुर्लभ जानकारी के लिए साथ बने रहें!Upload to Facebook
    आंखें कितने दिनों में खुलती हैं?
    गाय के बच्चे की बच्चे की प्रसव के तुरंत बाद,
    बकरी के 2-3 घंटे में,
    बिल्ली के 6-8 दिन में,
    कुत्ते के 10-12 दिन में और इंसान की शादी के बाद!
    ऐसी रोचक एवं दुर्लभ जानकारी के लिए साथ बने रहें!
  • सच घटे या बड़े तो सच न रहे,</br>
झूठ की कोई इन्तहा ही नहीं।Upload to Facebook
    सच घटे या बड़े तो सच न रहे,
    झूठ की कोई इन्तहा ही नहीं।
  • खुदा मिले या ना मिले पर कर्म ऐसा हो कि कभी किसी की बद्दुआ ना मिले!</br>
सुप्रभात!Upload to Facebook
    खुदा मिले या ना मिले पर कर्म ऐसा हो कि कभी किसी की बद्दुआ ना मिले!
    सुप्रभात!
  • मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली: मैं जा रही हूँ! अब हम स्वर्ग में मिलेंगे!</br>
उसी दिन से पति, दारु पीने लगा, जुगा खेलने लगा, कुल मिला कर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!</br>
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये, स्वर्ग नहीं जाना मतलब नहीं जाना!Upload to Facebook
    मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली: मैं जा रही हूँ! अब हम स्वर्ग में मिलेंगे!
    उसी दिन से पति, दारु पीने लगा, जुगा खेलने लगा, कुल मिला कर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!
    उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये, स्वर्ग नहीं जाना मतलब नहीं जाना!
  • पप्पू: पापा आप इंजीनियर कैसे बने?</br>
संता: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है और बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है!</br>
पप्पू: हाँ, जानता हूँ, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप इंजीनियर कैसे बने?Upload to Facebook
    पप्पू: पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
    संता: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है और बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है!
    पप्पू: हाँ, जानता हूँ, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप इंजीनियर कैसे बने?
  • बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया।</br>
मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, `आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।`</br>
फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया।</br>
सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।Upload to Facebook
    बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया।
    मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, "आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।"
    फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया।
    सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।
  • बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है?</br>
मम्मी बोली: बुआ!</br>
पापा बोले: मौसी!</br>
बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!Upload to Facebook
    बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है?
    मम्मी बोली: बुआ!
    पापा बोले: मौसी!
    बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!
  • उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा!Upload to Facebook
    उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा!
  • ढिंढोरा तो पीटना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैंने 'नीट' की परीक्षा कई बार पास की है!Upload to Facebook
    ढिंढोरा तो पीटना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैंने 'नीट' की परीक्षा कई बार पास की है!
  • गड्ढे चाहे सड़क पर हो या फिर गाल पर,
कम्बख्त जान का ख़तरा दोनों में ही रहता है!Upload to Facebook
    गड्ढे चाहे सड़क पर हो या फिर गाल पर, कम्बख्त जान का ख़तरा दोनों में ही रहता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT