Hindi SMS

  • तालिबान ने दुनिया से की अपील, कहा - नहीं पहुंचाएंगे किसी को नुकसान, बस हमें 'मान्यता' दे दो!<br/>
लेकिन संजय दत्त ने मना कर दिया!Upload to Facebook
    तालिबान ने दुनिया से की अपील, कहा - नहीं पहुंचाएंगे किसी को नुकसान, बस हमें 'मान्यता' दे दो!
    लेकिन संजय दत्त ने मना कर दिया!
  • एक सोशल मीडिया ही है जो कहता है 'यहाँ कुछ लिखिए'!<br/>
बाकी तो हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है 'यहाँ लिखना मना है!'Upload to Facebook
    एक सोशल मीडिया ही है जो कहता है 'यहाँ कुछ लिखिए'!
    बाकी तो हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है 'यहाँ लिखना मना है!'
  • जब शादी के बाद बीवी मोटी हो जाये और पति डेढ़ पसली रह जाये तो...<br/>
इसे भी पारिवारिक आपदा घोषित कर देना चाहिए!Upload to Facebook
    जब शादी के बाद बीवी मोटी हो जाये और पति डेढ़ पसली रह जाये तो...
    इसे भी पारिवारिक आपदा घोषित कर देना चाहिए!
  • तलाक के बाद जब जज ने भरण-पोषण के लिए आधी तनख्वाह देने का फैंसला दिया तो पति ज़ोर ज़ोर से हँसने लगा!<br/>
जज: इसमें इतना खुश होने वाली क्या बात है?<br/>
पति: क्योंकि पहले तो पूरी ही रख लेती थी!Upload to Facebook
    तलाक के बाद जब जज ने भरण-पोषण के लिए आधी तनख्वाह देने का फैंसला दिया तो पति ज़ोर ज़ोर से हँसने लगा!
    जज: इसमें इतना खुश होने वाली क्या बात है?
    पति: क्योंकि पहले तो पूरी ही रख लेती थी!
  • तीन महीने गर्म पानी में नींबू और शहद मिला कर पीने के बाद मैंने पाया कि...<br/>
500 नींबू और 1 किलो शहद बर्बाद हो गया लेकिन वजन वहीँ का वहीँ है!Upload to Facebook
    तीन महीने गर्म पानी में नींबू और शहद मिला कर पीने के बाद मैंने पाया कि...
    500 नींबू और 1 किलो शहद बर्बाद हो गया लेकिन वजन वहीँ का वहीँ है!
  • पहली लहर में स्कूल बंद हुआ!</br>
दूसरी लहर में बिना परीक्षा दिए पास किया गया!</br>
लगता है, तीसरी लहर में सीधे नौकरी दी जाएगी!Upload to Facebook
    पहली लहर में स्कूल बंद हुआ!
    दूसरी लहर में बिना परीक्षा दिए पास किया गया!
    लगता है, तीसरी लहर में सीधे नौकरी दी जाएगी!
  • इतिहास गवाह है कि गलती बैटरी की होती है और थप्पड़ रिमोट को खाने पड़ते हैं!
Upload to Facebook
    इतिहास गवाह है कि गलती बैटरी की होती है और थप्पड़ रिमोट को खाने पड़ते हैं!
  • कभी-कभी ऐसा लगता है, उपरवाले ने मेरी किस्मत भी वैसे ही लिखी है जैसे...</br>
मैंने परीक्षाओं में उत्तर लिखे थे!</br>
घुचड-मुचड़!Upload to Facebook
    कभी-कभी ऐसा लगता है, उपरवाले ने मेरी किस्मत भी वैसे ही लिखी है जैसे...
    मैंने परीक्षाओं में उत्तर लिखे थे!
    घुचड-मुचड़!
  • मेरी ज़िन्दगी की आधी तरक्की तो `मन नहीं कर रहा है यार` के कारण रुकी हुई है!
Upload to Facebook
    मेरी ज़िन्दगी की आधी तरक्की तो "मन नहीं कर रहा है यार" के कारण रुकी हुई है!
  • मारुती कार और पंजाब में बादल सरकार कभी वापस नहीं आएगी!Upload to Facebook
    मारुती कार और पंजाब में बादल सरकार कभी वापस नहीं आएगी!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT