Hindi SMS

  • क्या कोई बता सकता है कि चुम्मा करके बाबू का सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद में?Upload to Facebook
    क्या कोई बता सकता है कि चुम्मा करके बाबू का सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद में?
  • हद हो गयी है,</br>
बैंक वालों ने खुद तो किराए पर ऑफिस लिया हुआ है और मुझे होम लोन के लिए फ़ोन पे फ़ोन किये जा रहे है!Upload to Facebook
    हद हो गयी है,
    बैंक वालों ने खुद तो किराए पर ऑफिस लिया हुआ है और मुझे होम लोन के लिए फ़ोन पे फ़ोन किये जा रहे है!
  • रूठे पति को मनाते हुए पत्नी बोली, `गुस्सा छोड़ो और चलो खाना खा लो! आज पनीर की सब्ज़ी और चावल बना है!`</br>
पति (और अधिक गुस्से से): हाँ, पता है! मैंने ही तो बनाया है!Upload to Facebook
    रूठे पति को मनाते हुए पत्नी बोली, "गुस्सा छोड़ो और चलो खाना खा लो! आज पनीर की सब्ज़ी और चावल बना है!"
    पति (और अधिक गुस्से से): हाँ, पता है! मैंने ही तो बनाया है!
  • 2 साल बाद आज शादी का कार्ड आया है!</br>
शादी का निमंत्रण कम और कोविड दिशा निर्देश का पात्र ज़्यादा लग रहा है!Upload to Facebook
    2 साल बाद आज शादी का कार्ड आया है!
    शादी का निमंत्रण कम और कोविड दिशा निर्देश का पात्र ज़्यादा लग रहा है!
  • नहीं मिली ज़मानत घर के क़ैद पतियों को,</br>
अगली सुनवाई अब जून के दुसरे हफ्ते!</br></br>
#लॉकडाउन Upload to Facebook
    नहीं मिली ज़मानत घर के क़ैद पतियों को,
    अगली सुनवाई अब जून के दुसरे हफ्ते!

    #लॉकडाउन
  • पूरी दुनिया बंद पड़ी है!</br>
पर पता नहीं कहाँ से मेरी मम्मी को लौकी और टिंडे मिल ही जाते हैं!Upload to Facebook
    पूरी दुनिया बंद पड़ी है!
    पर पता नहीं कहाँ से मेरी मम्मी को लौकी और टिंडे मिल ही जाते हैं!
  • हमारी मोहब्बत लाल फूल से शुरू हुई थीऔर अब चलते चलते फूल गोभी और फूल झाड़ू तक पहुँची है!</br>
सोच रहा हूँ, अब सफ़ेद फूल देकर सरेंडर कर दूँ!Upload to Facebook
    हमारी मोहब्बत लाल फूल से शुरू हुई थीऔर अब चलते चलते फूल गोभी और फूल झाड़ू तक पहुँची है!
    सोच रहा हूँ, अब सफ़ेद फूल देकर सरेंडर कर दूँ!
  • बैठे ही नहीं, एक मुद्दत से संग;</br>
कहीं कॉंच के गिलासों को भी, लग ना जाये जंग!Upload to Facebook
    बैठे ही नहीं, एक मुद्दत से संग;
    कहीं कॉंच के गिलासों को भी, लग ना जाये जंग!
  • चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नहीं!</br>
इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझायें!Upload to Facebook
    चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नहीं!
    इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझायें!
  • हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता!</br>
कुछ तो दिमाग से भी पैदल होते हैं!Upload to Facebook
    हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता!
    कुछ तो दिमाग से भी पैदल होते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT