-
Upload to Facebook
मरीज़ को देख कर डॉक्टर: आप में आयरन की कमी है! मरीज़: डॉक्टर साहब, 12 सालों से लगातार पत्नी से लोहा लेता आ रहा हूँ और आप कह रहे हो कि आयरन की कमी है! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: तुम में गटर कैसे गिरे? शराबी: बदकिस्मती है क्या बताऊँ? ढक्कन खुला था, मुझे लगा सोशल डिस्टैन्सिंग वाला गोला है! -
Upload to Facebook
टीचर: तुम्हारी कॉपी खाली क्यों है?
पप्पू: खामोशियाँ ही बेहतर हैं, लफ़्ज़ों से अक्सर लोग रूठ जाते हैं! -
Upload to Facebook
टीचर: इतने दिन कहाँ थे?
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था!
टीचर: पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानो में नहीं!
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो! -
Upload to Facebook
ऐसे होते है सच्चे दोस्त!
संता: सुना है तुम्हारा फोन चोरी हो गया है?
बंता: हाँ यार!
संता: तो उसका चार्जर मुझे दे दे! -
Upload to Facebook
संता: क्या हुआ, तुम्हें किसने पीट दिया?
बंता: वो मैंने बिल का विरोध किया था ना इसलिए!
संता: तुमने किस बिल का विरोध कर दिया!
बंता: कल मैंने होटल में खाना खाया था और जब वेटर बिल लेकर आया तो मैंने कह दिया कि मैं इस बिल का विरोध करता हूँ! ये बिल वापस लो! तो सालों ने पटक-पटक कर पीट दिया! -
Upload to Facebook
संता: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए?
बंता: पैसे!
संता: पैसों को साइड में रख दो, और फिर बताओ जीवन में तुम्हें क्या चाहिए?
संता: साइड में रखे हुए पैसे! -
Upload to Facebook
टीचर: तुम्हें जीवन में क्या चाहिये?
पप्पू: दारु!
टीचर: दारू को साइड में रख दें तो क्या चाहिए?
पप्पू: साइड में रखी हुई दारू! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: मैं आपको गारंटी देता हूँ कि ऑपरेशन होने के बाद आप चलकर घर जाओगे!
मरीज: मतलब मेरे पास रिक्शा के भी पैसे नहीं बचेंगे क्या? -
Upload to Facebook
पप्पू: आई लव यू!
लड़की: मेरा पहले से बॉयफ्रेंड है!
पप्पू: तुम इतनी खूबसूरत हो तुम्हारे तो दो बॉयफ्रेंड होने ही चाहिए!