पप्पू: अरे बंटी, ये कुत्ते पूँछ क्यों हिलाते हैं? बंटी: कॉमन सैंस की बात है भाई, अब पूँछ कुत्ते को तो नहीं हिला सकती ना। |
संता: भाई तूने iPhone 7 ले लिया? बंता: नहीं भाई, जिससे बात करनी होती है उसके घर जाके ही बात कर आता हूँ, सस्ता पड़ता है। |
टीचर: क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? पप्पू: पता नहीं Exam में किसके पीछे बैठना पड़ जाए। |
बंता: आज तुम बहुत प्यारी लग रही हो। प्रीतो: हाय! मैं मर जावां गुड़ खाके। बंता: तुम अपना इरादा मत बदलना, मैं अभी जाकर गुड़ लेकर आता हूँ। |
पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया। अध्यापिका: ये गधा क्यों लेकर आये हो? पप्पू: आप ही तो कहती हैं कि मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है। तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाये। |
दीवार पर लिखा था,यहाँ कुत्ते सूसू करते हैं। पप्पू ने वहाँ सूसू किया और हँस के बोला: इसे कहते हैं दिमाग, सूसू मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा। |
'Mohenjo Daro' पे पप्पू ने एक Sentence बनाया, मोहन जो दारू तुम्हारे पास है उसे अकेले मत पी जाना। |
रजनीकांत यदि 200 साल पहले पैदा होते तो आज ब्रिटेन वासी अपनी आज़ादी के लिए... संघर्ष कर रहे होते। माइंड इट |
जीतो: बेटा मार्केट जा रही हूँ, कुछ लाना है तेरे लिए? पप्पू: हाँ, मम्मी जा ही रही हो तो एक Cute सी बहु ले आना। दे थप्पड़ दे थप्पड़ |
संता: मैंने अपने बेटे का नाम अमेरिका रख दिया। बंता: वो क्यों? संता: क्योंकि मैं दुनिया को बताना चाहता हूँ कि मैं अमेरिका का बाप हूँ। |