बंता: यार संता, ये जलेबी "फीमेल" क्यों है? संता: इसके दो कारण हैं, एक तो वो मीठी है और दूसरा वो कभी सीधी नहीं हो सकती। |
संता: पीके फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा? बंता: क्यों? संता: वो पीके के गोले पर रहने वाली लड़कियो को भी देखना था मुझे! |
पप्पू: यार मैं चाहता हूँ कि जब मैं मरने लगूं तो भगवान मुझे पांच मिनट और दे दे। बंटी: क्यों, तू अपने पापों का प्राश्चित करना चाहते हो? पप्पू: अबे नहीं मोबाइल भी तो फॉर्मेट करना पड़ेगा, नहीं तो मरने के बाद भी घर वाले गालियाँ देंगे। |
टीचर: पप्पू, क्या तुम सोने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हो? पप्पू: मैं नहीं करता, मेरी मम्मी करती हैं। मेरे बिस्तर पर लेटने के बाद वह हर रात को कहती है, "शुक्र है भगवान का... सो गया कम्ब्खत।" |
एक डॉक्टर साहब अपने दोस्त के साथ खाने की मेज पर बैठे ही थे कि टेलीफोन की घंटी बजी। डॉक्टर ने दोस्त से कहा, "भाई माफ़ करना, एक मरीज मर रहा है और मुझे तुरंत जाना है।" उनके दोस्त ने उनका हाथ पकड़ा और बोला, "बैठ जाओ यार आज तो किसी बेचारे को अपनी मौत मर जाने दो।" |
टीचर: चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं? पप्पू: जब कोई लड़की स्कूटी पर जाते हुए किसी बाइक सवार लड़के के पास से गुजरती है तो उस लड़के की बाइक की गति अपने आप ही बढ़ जाती है। लड़की द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही "चुम्बकीय शक्ति प्रभाव" कहते हैं और यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है तो इसका सीधा अर्थ ये है कि लड़के में आयरन की कमी है। |
संता का बॉस: कल जब एक्सीडेंट हुआ तो तुम क्या नशे मे थे? संता: नहीं सर। बॉस: तो शाम को 5 बजे तुम अंधे हो जाते हो जो मेरी गाड़ी ठोक के मुझे ही नही पहचाना? |
टीचर पप्पू को डाँटते हुए: तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों हैं? कुछ पढ़ा नहीं था क्या? पप्पू: टीचर मैं तो सुबह चार बजे उठ गया था पढ़ने के लिए। टीचर: फिर? पप्पू: फिर मैं बाथरूम गया और वहीं सो गया। |
पठान की बेगम रात को: सुनिए ज़रा उठिए aur देखिये अलमारी के पास चोर खड़ा है। पठान: उसके पास हथियार हुआ तो? बेगम: अरे आप घबराओ मत, आपका तो इंश्योरेंस है, पर गहनों का नहीं है। |
टीचर: पप्पू, अगर पहाड़ा याद नहीं है तो मुर्गा बन जा। पप्पू: सर कौन सा, सूखा या तरी वाला। |