Funny Hindi SMS

  • एक भारतीय सब कुछ सहन कर सकता है,</br>
लेकिन घर पर उल्टी चप्पल, एक बार सिर टकराना, ख़ाली कैंची चलाना नहीं सहन कर सकता!Upload to Facebook
    एक भारतीय सब कुछ सहन कर सकता है,
    लेकिन घर पर उल्टी चप्पल, एक बार सिर टकराना, ख़ाली कैंची चलाना नहीं सहन कर सकता!
  • कैसे मान लूँ कि मज़बूर थी तुम;</br>
लहंगा तो तुम्हारी पसंद का ही था!</br>
~ दिल टूटे आशिक़ की कलम से!Upload to Facebook
    कैसे मान लूँ कि मज़बूर थी तुम;
    लहंगा तो तुम्हारी पसंद का ही था!
    ~ दिल टूटे आशिक़ की कलम से!
  • दुल्हन जब घर में प्रवेश करती है तभी से उसे लात मारना सिखाया जाता है!<br/>
और फिर दोष बहु को देते हैं!Upload to Facebook
    दुल्हन जब घर में प्रवेश करती है तभी से उसे लात मारना सिखाया जाता है!
    और फिर दोष बहु को देते हैं!
  • यदि चाय ना होती तो शायद देश की एक चौथाई जनसँख्या सिर दर्द से मर जाती!Upload to Facebook
    यदि चाय ना होती तो शायद देश की एक चौथाई जनसँख्या सिर दर्द से मर जाती!
  • आज का ज्ञान:</br>
अगर लड़की की भेजी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के तुरंत बाद रोमांटिक मैसेज आने शुरू हो जायें तो...</br>
समझ जाना कि तुम्हारा कोई दोस्त ही तुम्हारे ज़ज़्बातों के साथ खेल रहा है!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    अगर लड़की की भेजी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के तुरंत बाद रोमांटिक मैसेज आने शुरू हो जायें तो...
    समझ जाना कि तुम्हारा कोई दोस्त ही तुम्हारे ज़ज़्बातों के साथ खेल रहा है!
  • साइकिल की दूकान पे बोर्ड लगा था!</br>
हम बढ़ते पेट्रोल की कीमत से ही नहीं, बढ़ते पेट से भी बचाते हैं!Upload to Facebook
    साइकिल की दूकान पे बोर्ड लगा था!
    हम बढ़ते पेट्रोल की कीमत से ही नहीं, बढ़ते पेट से भी बचाते हैं!
  • विदेशों में लोग चिंतिंत हैं कि बचेंगे कि नहीं!</br>
यहाँ अपने देश में लोग अगले साल के लिए आचार बना रहे हैं!</br>
ये होता है आत्मविश्वास!Upload to Facebook
    विदेशों में लोग चिंतिंत हैं कि बचेंगे कि नहीं!
    यहाँ अपने देश में लोग अगले साल के लिए आचार बना रहे हैं!
    ये होता है आत्मविश्वास!
  • लड़के वाले: जी लड़की ने क्या किया हुआ है?</br>
लड़की वाले: इसने तो बस नाक में दम कर रखा है!Upload to Facebook
    लड़के वाले: जी लड़की ने क्या किया हुआ है?
    लड़की वाले: इसने तो बस नाक में दम कर रखा है!
  • टीचर: 'संगठन में ही शक्ति है' का उदाहरण दो!</br>
छात्र: जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता!Upload to Facebook
    टीचर: 'संगठन में ही शक्ति है' का उदाहरण दो!
    छात्र: जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता!
  • नयी पड़ोसन शिकायत ले कर आई, `मेरे बेटे को आपके बेटे ने मारा!`</br> 
मैंने हैरानी से पूछा, `आप शादी-शुदा हैं? लगती तो नहीं!`</br> 
बस शिकायत ख़त्म!Upload to Facebook
    नयी पड़ोसन शिकायत ले कर आई, "मेरे बेटे को आपके बेटे ने मारा!"
    मैंने हैरानी से पूछा, "आप शादी-शुदा हैं? लगती तो नहीं!"
    बस शिकायत ख़त्म!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT