पड़ोसन मिठाई देने आयी तो मैने पूछा: किस बात की खुशी है? पड़ोसन बोली: इस दुनिया में भगवान है। यह बात एक बार फिर साबित हो गयी! मैने पूछा: कैसे? कुछ समझ में नहीं आया! वह बोली: हमारे बंटी को उसके शिक्षक ने बहुत ही डांट के कहा था कि अगर ऊपर से भगवान भी आ जाए तो भी तू बोर्ड की परीक्षा में पास नहीं कर सकता! और देखो मेरा बच्चा बगैर परीक्षा दिये ही पास हो गया! |
आज का ज्ञान: एक सच्चा दोस्त आपके लिए कुछ भी कर सकता है! बस आपकी इज़्ज़त नहीं कर सकता! |
किताब खोलते ही नींद आ जाने वालों को कल रात भर पास होने की ख़ुशी में नींद नहीं आयी! |
पहले पता होता कि 2021 में परीक्षा कैंसल हो जायेंगे! तो हम भी मैथ, साइंस ले लेते! आर्ट्स लिए हुए छात्र! |
12वीं के छात्र: जब परीक्षा रद्द नहीं हुई थी - सरकार को सोचना चाहिए कितना कोरोना फैला हुआ है! हमारी ज़िन्दगी का सवाल है! परीक्षा रद्द होने के बाद - पूरा लॉकडाउन हमने पढाई की, परीक्षा रद्द ना होती तो 90% से ज़्यादा अंक आ जाते! |
जो जूते चुराती है उसे साली कहते हैं! और जो जूते से मारती है उसे घरवाली कहते हैं! |
घनघोर बेइज़्ज़ती: दोस्त 1: भाई किसी ने मेरे नाम से Fake ID बना ली है, और पैसे माँग रहा है! देना मत! दोस्त 2: तू सामने आकर भी पैसे मांगेगा तो भी नहीं दूंगा! |
इस गर्मी का आलम बस इतना समझ ले 'ग़ालिब'; कपडे धोते ही सूख जाते हैं और पहनते ही गीले हो जाते हैं! |
क्या कोई बता सकता है कि चुम्मा करके बाबू का सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद में? |
हद हो गयी है, बैंक वालों ने खुद तो किराए पर ऑफिस लिया हुआ है और मुझे होम लोन के लिए फ़ोन पे फ़ोन किये जा रहे है! |