एक होनहार छात्र से किसी ने पूछा, "कितने बजे सोते हो?" छात्र ने जवाब दिया, "किताब उठा लूँ तो 9 बजे, और फोन उठा लूँ तो 2 बजे!" |
बाप: देख बेटा मैं तुम्हारे लिए नए जूते लाया हूँ! बेटा: थैंक्यू पापा, पर इनका साइज़ तो बड़ा है। बाप: हाँ, पहनूंगा तो मैं, तुमने तो खाने हैं बस! |
मन BSNL हो गया है, कहीं लग ही नहीं रहा! |
बचपन में एक गाना सुना था, "जब हम जवाँ होंगें, जाने कहाँ होंगे!" हमें क्या पता था कि सारे यहीं Facebook और WhatsApp पे ही होंगे! |
हमारी इंग्लिश इसलिए भी कमज़ोर है क्योंकि... . . . . . हमने इंग्लिश फिल्में हमेशा आवाज़ बंद करके देखी हैं! |
आज का ज्ञान: अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी कदमों के नीचे रहे तो... गर्लफ्रेंड के ऊपर वाले फ्लैट में रहने लग जाएं। |
स्टूडेंट: हम अपडेट हो गए हैं ना अगली क्लास में? टीचर: उसे अपडेट नहीं प्रमोट कहते हैं। स्टूडेंट: अगर क्लास मोबाइल से लगेगी तो अपडेट ही होंगे ना! |
आयुर्वेद मां जैसा है और एलोपैथी पत्नी जैसा। मां के आशीर्वाद से कोई 100 साल भी जी सकता है लेकिन पत्नी की उपेक्षा करके वह 1 दिन भी खुश नहीं रह सकता। इसलिए संतुलित विचार बनाए रखें और किसी विवाद में ना पड़ें। |
लॉकडाउन में कुछ लोग जानबूझकर देर से रिप्लाई कर रहे हैं ताकि सामने वाले को लगे कि वह काम कर रहे हैं, फ्री नहीं बैठे। |
क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देख देख कर अब मैं इतना शक्की हो चुका हूं कि... . . . . . . . टीवी देखने के बाद रिमोट कंट्रोल से अपनी उंगलियों के निशान भी साफ कर देता हँ। |