चाँद की चाँदनी ने एक पालकी बनाई है; और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है; दुआ है ऐ हवा ज़रा धीऱे से चल; मेरे यार को बड़ी प्यारी सी नींद आयी है। गुड नाईट! |
हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे; हम दुआ करते हैं कि; ख़ुदा आपको नए सवेरे के साथ क़ामयाबी का नया आसमान दे। गुड मॉर्निंग! |
हो मुबारक़ आपको यह सुहानी रात; मिले ख्वाबों में भी ख़ुदा का साथ; खुलें जब आँखें आपकी; तो ढेरों खुशियाँ हों आपके साथ। गुड नाईट! |
सुबह की किरण बोली मुझसे, उठकर देखो कितना हसीन नज़ारा है; मैंने कहा रुक पहले उसे SMS तो कर लूँ, जो इस सुबह से भी प्यारा है। गुड मॉर्निंग! |
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है; सूरज ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आप को यह जनम दिन; तह दिल से हमने यह पैगाम भेजा है। |
लबों पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी; गम का कहीं काम ना हो; हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ; जिसके ढलने की कोई शाम ना हो। गुड मॉर्निंग! |
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया। सालगिरह मुबारक! |
रात का चाँद आपको सलाम करे; परियों की आवाज़ आपको आदाब करे; सारी दुनिया को ख़ुश रखने वाला वो रब; हर पल आपकी खुशियों का ख्याल करे। गुड नाईट! |
भुला देना उसे जो रुला जाये; याद रखना उसे जो निभा जाये; वादा आपसे करेंगे बहुत लोग; मगर दिल की बात कहना उसी से, जिसके बिना एक पल भी न रहा जाये। गुड मॉर्निंग! |
मुस्कुराते रहें आप हज़ारों के बीच में; जैसे एक फूल हो हज़ारों के बीच में; जिंदगी की सारी खुशियां हों आपके नसीब में; जैसे एक ही चाँद होता है तारों के बीच में। हैप्पी बर्थडे! |