अपना दोष कभी देखो तो क्षमा नहीं करना, दूसरों का दोष देखो तो हमेशा क्षमा कर देना। अगर आप इन दोनों आदतों को अपनाते है तभी आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं। |
जितनी जल्दी हो सके दूसरों को उनकी गलतियों के लिए क्षमा कर दो; यह आप उनके लिए नहीं करेंगे बल्कि अपने जीवन में शांति लाने के लिए करेंगे। |
क्षमा करने वाला अपने सारे काम आसानी से कर लेता है। |
घृणा करना शैतान का काम है, क्षमा करना मनुष्य का काम है और प्रेम करना देवताओं का गुण है! |
माफ़ी मांगने का मतलब यह नहीं होता की आप गलत हैं और दूसरा सही है; इसका मतलब यह होता है की आप उस रिश्ते की अपने स्वाभिमान से ज्यादा कद्र करते हैं। |
सैयां जी माफ़ करना कि गलती मारे से हो गयी। बहुत बुहत 'सॉरी' है जी। |
तुम हंसती हो मुझे हँसाने के लिए; तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए; तुम एक बार रूठकर तो देखो; मर जाऊँगा तुम्हें मनाने के लिए! |
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिये; क्यों हो खफ़ा, ये बयान तो कीजिये; कर दीजिये माफ़, अगर हो गई है कोई खता; यूँ हमें तडपा-तडपा कर सजा तो ना दीजिये। |
इस कदर हमारी चाहत का, इम्तिहान मत लीजिये; क्यों हो खफ़ा, ये बयान तो कीजिये; कर दीजिये माफ़, अगर हो गई है कोई खता; यूँ याद न करके, सज़ा तो न दीजिये। |
भूल से कोई भूल हुई, तो भूल समझकर भूल जाना; अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भुलाना। |