क्षमा Hindi SMS

  • अपना दोष कभी देखो तो क्षमा नहीं करना, दूसरों का दोष देखो तो हमेशा क्षमा कर देना। अगर आप इन दोनों आदतों को अपनाते है तभी आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं।Upload to Facebook
    अपना दोष कभी देखो तो क्षमा नहीं करना, दूसरों का दोष देखो तो हमेशा क्षमा कर देना। अगर आप इन दोनों आदतों को अपनाते है तभी आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं।
  • जितनी जल्दी हो सके दूसरों को उनकी गलतियों के लिए क्षमा कर दो;<br />
यह आप उनके लिए नहीं करेंगे बल्कि अपने जीवन में शांति लाने के लिए करेंगे।Upload to Facebook
    जितनी जल्दी हो सके दूसरों को उनकी गलतियों के लिए क्षमा कर दो;
    यह आप उनके लिए नहीं करेंगे बल्कि अपने जीवन में शांति लाने के लिए करेंगे।
  • क्षमा करने वाला अपने सारे काम आसानी से कर लेता है।Upload to Facebook
    क्षमा करने वाला अपने सारे काम आसानी से कर लेता है।
  • घृणा करना शैतान का काम है, क्षमा करना मनुष्य का काम है और प्रेम करना देवताओं का गुण है!Upload to Facebook
    घृणा करना शैतान का काम है, क्षमा करना मनुष्य का काम है और प्रेम करना देवताओं का गुण है!
  • माफ़ी मांगने का मतलब यह नहीं होता की आप गलत हैं और दूसरा सही है; <br/>
इसका मतलब यह होता है की आप उस रिश्ते की अपने स्वाभिमान से ज्यादा कद्र करते हैं।Upload to Facebook
    माफ़ी मांगने का मतलब यह नहीं होता की आप गलत हैं और दूसरा सही है;
    इसका मतलब यह होता है की आप उस रिश्ते की अपने स्वाभिमान से ज्यादा कद्र करते हैं।
  • सैयां जी माफ़ करना कि गलती मारे से हो गयी।<br />
बहुत बुहत 'सॉरी' है जी।Upload to Facebook
    सैयां जी माफ़ करना कि गलती मारे से हो गयी।
    बहुत बुहत 'सॉरी' है जी।
  • तुम हंसती हो मुझे हँसाने के लिए;<br/ >
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए;<br/ >
तुम एक बार रूठकर तो देखो;<br/ >
मर जाऊँगा तुम्हें मनाने के लिए!Upload to Facebook
    तुम हंसती हो मुझे हँसाने के लिए;
    तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए;
    तुम एक बार रूठकर तो देखो;
    मर जाऊँगा तुम्हें मनाने के लिए!
  • इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिये;<br />
क्यों हो खफ़ा, ये बयान तो कीजिये;<br />
कर दीजिये माफ़, अगर हो गई है कोई खता;<br />
यूँ हमें तडपा-तडपा कर सजा तो ना दीजिये।Upload to Facebook
    इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिये;
    क्यों हो खफ़ा, ये बयान तो कीजिये;
    कर दीजिये माफ़, अगर हो गई है कोई खता;
    यूँ हमें तडपा-तडपा कर सजा तो ना दीजिये।
  • इस कदर हमारी चाहत का, इम्तिहान मत लीजिये;<br />
क्यों हो खफ़ा, ये बयान तो कीजिये;<br />
कर दीजिये माफ़, अगर हो गई है कोई खता;<br />
यूँ याद न करके, सज़ा तो न दीजिये।Upload to Facebook
    इस कदर हमारी चाहत का, इम्तिहान मत लीजिये;
    क्यों हो खफ़ा, ये बयान तो कीजिये;
    कर दीजिये माफ़, अगर हो गई है कोई खता;
    यूँ याद न करके, सज़ा तो न दीजिये।
  • भूल से कोई भूल हुई, तो भूल समझकर भूल जाना;<br />
अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भुलाना।Upload to Facebook
    भूल से कोई भूल हुई, तो भूल समझकर भूल जाना;
    अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भुलाना।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT