गुदगुदी Hindi SMS

  • मुझे आज तक बात समझ नहीं आयी कि</br>
माँ तो सबकी अच्छी होती है फिर ये खतरनाक सास कहाँ से आती है!Upload to Facebook
    मुझे आज तक बात समझ नहीं आयी कि
    माँ तो सबकी अच्छी होती है फिर ये खतरनाक सास कहाँ से आती है!
  • पढाई पूरे करके नौकरी में थोड़ा क्या उलझे,</br>
ज़िन्दगी भैया से सीधा अंकल पर पहुँच गयी!Upload to Facebook
    पढाई पूरे करके नौकरी में थोड़ा क्या उलझे,
    ज़िन्दगी भैया से सीधा अंकल पर पहुँच गयी!
  • अगर तुम्हारी माँ ने अपने रिश्तेदारों के सामने कभी तुम्हारी बेइज़्ज़ती नहीं की तो यकीन मानो...</br>
.</br>
.</br>
.</br>
.</br>
.</br>
तुम्हें गोद लिया गया है!Upload to Facebook
    अगर तुम्हारी माँ ने अपने रिश्तेदारों के सामने कभी तुम्हारी बेइज़्ज़ती नहीं की तो यकीन मानो...
    .
    .
    .
    .
    .
    तुम्हें गोद लिया गया है!
  • जानते हो उम्मीद टूटना किसे कहते हैं?</br>
जब मेहमान प्लेट में से आखिरी समोसा भी उठा ले!Upload to Facebook
    जानते हो उम्मीद टूटना किसे कहते हैं?
    जब मेहमान प्लेट में से आखिरी समोसा भी उठा ले!
  • लड़ाई एक दिल की दूसरे दिल से होती है और कम्बख्त नुकसान</br>
लीवर और किडनी को उठाना पड़ता है!Upload to Facebook
    लड़ाई एक दिल की दूसरे दिल से होती है और कम्बख्त नुकसान
    लीवर और किडनी को उठाना पड़ता है!
  • मिडिल क्लास होने का एक फायदा ये भी है कि चाहे कोई भी iPhone लांच हो या हवाई ज़हाज का किराया कितना भी बढ़ जाये हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता!
Upload to Facebook
    मिडिल क्लास होने का एक फायदा ये भी है कि चाहे कोई भी iPhone लांच हो या हवाई ज़हाज का किराया कितना भी बढ़ जाये हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता!
  • सरकार से अनुरोध है कि</br>
जैसे गुड़गाँव को गुरुग्राम कर दिया है वैसे ही कोलकाता को किलोग्राम और चेन्नई को सेंटीमीटर कर दिया जाये!Upload to Facebook
    सरकार से अनुरोध है कि
    जैसे गुड़गाँव को गुरुग्राम कर दिया है वैसे ही कोलकाता को किलोग्राम और चेन्नई को सेंटीमीटर कर दिया जाये!
  • आज मैंने दुआ माँगी कि मेरे घर की सब परेशानी दूर हो जायें!</br>
अब मुझे डर लग रहा है कि कहीं मैं ही ना निपट जाऊँ!Upload to Facebook
    आज मैंने दुआ माँगी कि मेरे घर की सब परेशानी दूर हो जायें!
    अब मुझे डर लग रहा है कि कहीं मैं ही ना निपट जाऊँ!
  • वैक्सीन लगवाने गया, पता ही नहीं चला कब सुई चुभी!</br>
लेकिन जब उस नर्स ने कहा 28 दिन बाद फिर आना अंकल जी, कसम से बहुत दर्द हुआ!Upload to Facebook
    वैक्सीन लगवाने गया, पता ही नहीं चला कब सुई चुभी!
    लेकिन जब उस नर्स ने कहा 28 दिन बाद फिर आना अंकल जी, कसम से बहुत दर्द हुआ!
  • मोबाइल की लो बैटरी की वार्निंग इकलौती ऐसे वार्निंग है जिसे हर कोई गंभीरता से लेता है!Upload to Facebook
    मोबाइल की लो बैटरी की वार्निंग इकलौती ऐसे वार्निंग है जिसे हर कोई गंभीरता से लेता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT