हर मोटा इंसान यही सोचता है कि ऐसा क्या खाऊं कि पतला हो जाऊं! लेकिन सोचता वो खाने का ही है! |
मैं दिल का बहुत साफ़ हूँ बस ज़ुबान की कोई गारंटी नहीं है! |
आज का ज्ञान: इस संपूर्ण आकशगंगा में सबसे तीव्र रूप से गतिमान और परिवर्तनशील कुछ है तो वो है... . . . . . . . स्त्री का मूड! |
मुझे आज तक बात समझ नहीं आयी कि माँ तो सबकी अच्छी होती है फिर ये खतरनाक सास कहाँ से आती है! |
पढाई पूरे करके नौकरी में थोड़ा क्या उलझे, ज़िन्दगी भैया से सीधा अंकल पर पहुँच गयी! |
अगर तुम्हारी माँ ने अपने रिश्तेदारों के सामने कभी तुम्हारी बेइज़्ज़ती नहीं की तो यकीन मानो... . . . . . तुम्हें गोद लिया गया है! |
जानते हो उम्मीद टूटना किसे कहते हैं? जब मेहमान प्लेट में से आखिरी समोसा भी उठा ले! |
लड़ाई एक दिल की दूसरे दिल से होती है और कम्बख्त नुकसान लीवर और किडनी को उठाना पड़ता है! |
मिडिल क्लास होने का एक फायदा ये भी है कि चाहे कोई भी iPhone लांच हो या हवाई ज़हाज का किराया कितना भी बढ़ जाये हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता! |
सरकार से अनुरोध है कि जैसे गुड़गाँव को गुरुग्राम कर दिया है वैसे ही कोलकाता को किलोग्राम और चेन्नई को सेंटीमीटर कर दिया जाये! |