माखन चोर नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हे दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनायें! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! |
मुझे बाहों में बिखर जाने दो; अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो; दिल मचलता है और साँस रूकती है; अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो। हैप्पी किस डे! |
सबसे मीठा चुम्मन: सर पर; सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर; सबसे रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर; . . . . और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर. कोशिश करो। "डर के आगे जीत है" हैप्पी किस्स डे! |
कुछ इस तरह से तुम तेरे नज़दीक आ चुके; खुद को तेरे वजूद का हिस्सा बना चुके; अब तो हमारे दर्द की कोई दुआ करो; हम तो तुम्हें अपना मसीहा बना चुके। हैप्पी किस डे! |