फूल खिलते रहें जीवन की राह में; खुशियों का मेला हो आपके हर राह में; हर क़दम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको; इसी दुआ के साथ मुबारक हो नवरोज़ आपको। नवरोज़ मुबारक! |
सुबह हो या शाम हो; दिन हो या रात हो; जाने कैसे भी हालात हों; हम नहीं भूलेंगे आपसे कहना; मुबारक आपको ये जमशेदी नवरोज़ हो। नवरोज़ मुबारक! |