एक अभिनेता के तौर पर मुझे, अलग-अलग शैलियों और विषयों में पारंगत होना होगा। |
सभी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए हम एक व्यावसायिक हिन्दी फिल्म बना रहे है। |
मैंने फ़िल्में हमेशा अजनबियों के बजाय दोस्तों के साथ ही की है। |
मैं सिर्फ अपने चाहने वालों को खुश रखने के लिये एक बैड बॉय की छवि बना कर रखता हूँ। |
जहाँ तक हिंदी फिल्मों का सवाल है, कोलकाता अपेक्षाकृत बेरोज़गार है। |
फ़िल्म इंडस्ट्री एक प्यारा परिवार हैं और मैं इसकी बहुत इज्जत करता हूँ। |