संता बंता Hindi SMS

  • संता: जानू मैं तुम्हें सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक प्यार करूँगा!
    जीतो: जानू फिर मैं पोट्टी करने कब जाऊँगी?
  • सर्दी के मौसम में
    प्रीतो: नदी में से भाप क्यों निकल रही है?
    बंता: लगता है मछलियाँ चाय बना रही हैं!
  • जीतो: आपकी ब्लू शर्ट मुझसे जल गयी!
    संता: मेरे पास वैसी एक और शर्ट है!
    जीतो: मैंने उसमे से कपड़ा काट के पहले वाले में लगा दिया है!
  • संता ने एक बेहद खूबसूरत महिला को देखकर क्या सोचा होगा?
    सोचो सोचो
    .
    ..
    यही कि...
    काश! ये मेरी माँ होती तो मैं भी इतना ही सुन्दर होता!
  • बंता: क्या हुआ इतनी परेशान क्यों हो?
    प्रीतो: मुन्ने ने 1 रुपया निगल लिया है!
    बंता: निगलने दो, आज कल 1 रूपये का आता ही क्या है!
  • संता और बंता मिश्र के मम्मी (परिरक्षित शव) को देख रहे थे!
    संता: इतनी सारी पट्टियाँ, पक्का ट्रक एक्सिडेंट है!
    बंता: हाँ देख, ट्रक नंबर भी लिखा है बी सी-781!
  • संता: शर्ट के लिये कपडा दिखाइये!
    दुकानदार: सर प्लेन में दिखाऊं?
    संता: नहीं, हेलिकॉप्टर में दिखा हरामखोर! बंदर की औलाद, संता दिखा नहीं कि मजाक शुरू!
  • संता: तुम दूसरों से क्यों कहते फिरते हो कि मैं मूर्ख हूँ?
    जीतो: माफ़ करना, मुझे नहीं मालूम था कि यह बात गुप्त रखनी है!
  • टीवी रिपोर्टर ने संता से पूछा: जब बम्ब गिरा तो क्या वो जोर से फटा?
    ज़ख़्मी संता: नहीं नहीं मेरी माँ, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला, `पाजी ठा………`!
  • संता की तपस्या से खुश हो कर भगवान बोले: `वर मांगो वत्स`!
    संता: प्रभु! जैसा आप सोच रहे हैं मैं वैसा नहीं हूँ, 'मुझे वधु चाहिए`!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT