जीतो: अगर मैं मर गयी तो आप रोयेंगे क्या? संता: पहले तू ये बता, मैं अभी हंस रहा हूँ क्या? |
प्रीतो: मैं तुम्हारे प्यार में मर गयी, लुट गयी, बर्बाद हो गयी? बंता: मैं कौन सा तेरे प्यार में बिल गेटस बन गया! |
प्रीतो: ये प्यार कब होता है? बंता: जब टाइम खराब चल रहा हो, राहू, केतु और शनि की दशा ख़राब हो और भगवान मजे लेने के मूड में हो! |
प्रीतो: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? बंता: नहीं! प्रीतो: क्या? तुम मुझसे प्यार नहीं करते हो? बंता: अब क्या खून से लिख के दूँ क्या? |
संता: खाना तैयार है? जीतो: थोड़ी देर और! संता: ठीक है मैं बाहर खा लेता हूँ! जीतो: 5 मिनट रुको! संता: 5 मिनट में तैयार हो जायेगा? जीतो: नहीं मैं तैयार हो जाती हूँ! |
शराबी बंता अपने बच्चे को हिंदी की कविता सिखा रहा था: मछली जल की रानी है; जीवन उसका पानी है; रात को दारू के साथ खानी है! |
जीतो: मेरी तरफ फेस कर के सो जाओ न, मुझे डर लग रहा है! संता: अच्छा और मैं भले ही डर के मारे मर जाऊं! |
जीतो: मेरी स्कीन बहुत सोफ्ट एंड सेंसटिव है! और रंग भी बहुत गोरा है, मैं सोने से पहले क्या लगा के सोया करूँ? डॉक्टर: कुण्डी |
जीतो: जब आप चश्मा उतारते हो तो बहुत हैण्डसम लगते हो! संता: जब मैं चश्मा उतारता हूँ तो तुम भी बहुत खूबसूरत लगती हो! |
जीतो: कल आपने गर्लफ्रैंड के साथ मूवी देखी? संता: क्या करें, आज-कल की मूवी बीवी बच्चों या फैमिली के साथ देखने लायक कहाँ है! |