अनमोल वचन Hindi SMS

  • यह ज़रूरी नहीं कि इंसान हर रोज़ मंदिर जाये बल्कि...<br/>
कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाये मंदिर वहीं बन जाये।Upload to Facebook
    यह ज़रूरी नहीं कि इंसान हर रोज़ मंदिर जाये बल्कि...
    कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाये मंदिर वहीं बन जाये।
  • काम का आलस और पैसों का लालच,<br/>
हमें महान बनने नहीं देता।Upload to Facebook
    काम का आलस और पैसों का लालच,
    हमें महान बनने नहीं देता।
  • टूटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।Upload to Facebook
    टूटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।
  • मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है अगर गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी नहीं देख पाओगे।Upload to Facebook
    मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है अगर गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी नहीं देख पाओगे।
  • ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है लेकिन अपना कौन है ये तो वक़्त ही बताता है।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है लेकिन अपना कौन है ये तो वक़्त ही बताता है।
  • जितना अगूंठा फ़ोन पर चलता है अगर इतना माला पर चल जाता तो भगवान मिल जाते।Upload to Facebook
    जितना अगूंठा फ़ोन पर चलता है अगर इतना माला पर चल जाता तो भगवान मिल जाते।
  • समय बहाकर ले जाता है, नाम और निशान;<br/>
कोई 'हम' में रह जाता है, और कोई 'अहम' में।Upload to Facebook
    समय बहाकर ले जाता है, नाम और निशान;
    कोई 'हम' में रह जाता है, और कोई 'अहम' में।
  • संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एक मात्र प्राणी है जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत।Upload to Facebook
    संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एक मात्र प्राणी है जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत।
  • मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके इतना नहीं थकता जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।Upload to Facebook
    मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके इतना नहीं थकता जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
  • पानी मर्यादा तोड़े तो 'विनाश' और वाणी मर्यादा तोड़े तो 'सर्वनाश'।Upload to Facebook
    पानी मर्यादा तोड़े तो 'विनाश' और वाणी मर्यादा तोड़े तो 'सर्वनाश'।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT