अनमोल वचन Hindi SMS

  • बड़े बुजुर्गों की उँगलियों में कोई ताक़त ना थी;<br/>
मगर जब मेरा सिर झुका, तो सिर पर रखे काँपते हाथों ने ज़माने भर की दौलत दे दी।Upload to Facebook
    बड़े बुजुर्गों की उँगलियों में कोई ताक़त ना थी;
    मगर जब मेरा सिर झुका, तो सिर पर रखे काँपते हाथों ने ज़माने भर की दौलत दे दी।
  • वेद पढ़ना आसान है किसी की वेदना पढ़ना बहुत ही मुश्किल।Upload to Facebook
    वेद पढ़ना आसान है किसी की वेदना पढ़ना बहुत ही मुश्किल।
  • सफलता का आधार है, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास।Upload to Facebook
    सफलता का आधार है, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास।
  • कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं।Upload to Facebook
    कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं।
  • मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके क़दमों में होगी क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।Upload to Facebook
    मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके क़दमों में होगी क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।
  • एक खूबसूरत लाइन तमीज से बात करीए,<br />
इज़्ज़त मुफ्त मिलेगी।Upload to Facebook
    एक खूबसूरत लाइन तमीज से बात करीए,
    इज़्ज़त मुफ्त मिलेगी।
  • जब गलती करना जरुरी हो जाये तो माफी पहले से ही माँग लेनी चाहिए।Upload to Facebook
    जब गलती करना जरुरी हो जाये तो माफी पहले से ही माँग लेनी चाहिए।
  • मुस्कुराओ क्योंकि मुस्कान ही आपके चेहरे का वास्तविक श्रृंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।Upload to Facebook
    मुस्कुराओ क्योंकि मुस्कान ही आपके चेहरे का वास्तविक श्रृंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।
  • स्नान तन को,<br />
ध्यान मन को,<br />
दान धन को,<br />
योग जीवन को,<br />
प्रार्थना आत्मा को,<br />
व्रत स्वास्थ को,<br />
क्षमा रिश्तो को,<br />
और परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।Upload to Facebook
    स्नान तन को,
    ध्यान मन को,
    दान धन को,
    योग जीवन को,
    प्रार्थना आत्मा को,
    व्रत स्वास्थ को,
    क्षमा रिश्तो को,
    और परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।
  • सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए;<br />
और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।Upload to Facebook
    सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए;
    और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT