अनमोल वचन Hindi SMS

  • सुंदरता की तलाश में चाहे हम सारी दुनिया का चक्कर लगा आयें लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो कहीं नहीं मिलेगी।Upload to Facebook
    सुंदरता की तलाश में चाहे हम सारी दुनिया का चक्कर लगा आयें लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो कहीं नहीं मिलेगी।
  • नल बंद करने से नल बंद होता है, पानी नहीं।
    घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है, समय नहीं।
    दीपक बुझाने से दीपक बुझाता है, रौशनी नहीं।
    झूठ छुपाने से झूठ छुपता है, सच नहीं।
    प्रेम करने से प्रेम मिलता है, नफरत नहीं।
    दान करने से रुपया जाता है, लक्ष्मी नहीं।
  • बदला लेने में क्या मजा है?
    मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो।
  • कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए,
    मगर नल को देख कर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए,
    ज़िन्दगी में बुरा समय आ जाये तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,
    मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नहीं जाना चाहिए।
  • संतुलित दिमाग से जैसी कोई सादगी नहीं हैं, संतोष जैसा कोई सुख नहीं हैं, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं हैं, और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।
  • आदमी साधनों से नहीं साधना से महान बनता है,<br />
आदमी भवनों से नहीं भावना से महान बनता है,<br />
आदमी उच्चारण से नहीं उच्च आचरण से महान बनता है।Upload to Facebook
    आदमी साधनों से नहीं साधना से महान बनता है,
    आदमी भवनों से नहीं भावना से महान बनता है,
    आदमी उच्चारण से नहीं उच्च आचरण से महान बनता है।
  • इन्सान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा दिल होता है, अगर वही साफ नहीं है तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं है।Upload to Facebook
    इन्सान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा दिल होता है, अगर वही साफ नहीं है तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं है।
  • कर्मों से ही पहचान होती है इंसानों की,<br />
महंगे कपडे तो पुतले भी पहनते हैं दुकानों में।Upload to Facebook
    कर्मों से ही पहचान होती है इंसानों की,
    महंगे कपडे तो पुतले भी पहनते हैं दुकानों में।
  • अपने पैरों पर खड़े रहते हुए मरना घुटने टेक कर जीने से कहीं बेहतर है।Upload to Facebook
    अपने पैरों पर खड़े रहते हुए मरना घुटने टेक कर जीने से कहीं बेहतर है।
  • आप जितना ही कम बोलेंगे उतना ही आपको लोग ध्यान से सुनेंगे।Upload to Facebook
    आप जितना ही कम बोलेंगे उतना ही आपको लोग ध्यान से सुनेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT