अनमोल वचन Hindi SMS

  • जिंदगी अंधे भिखारी का कटोरा है लोग खुशियाँ डालते कम उठाते ज्यादा हैं।Upload to Facebook
    जिंदगी अंधे भिखारी का कटोरा है लोग खुशियाँ डालते कम उठाते ज्यादा हैं।
  • एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है लेकिन आप उसके पैर को नहीं काट सकते।<br />
इसलिए ज़िन्दगी में किसी को छोटा ना समझें क्योंकि वह जो कुछ कर सकता है शायद आप ना कर पायें।Upload to Facebook
    एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है लेकिन आप उसके पैर को नहीं काट सकते।
    इसलिए ज़िन्दगी में किसी को छोटा ना समझें क्योंकि वह जो कुछ कर सकता है शायद आप ना कर पायें।
  • मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।Upload to Facebook
    मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।
  • कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते लेकिन कामयाबी मिलने पर सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं।Upload to Facebook
    कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते लेकिन कामयाबी मिलने पर सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं।
  • कभी भी किसी की भी बुराई मत करें, क्योंकि बुराई नाव में छेद समान है,<br />
छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबा ही देता है।Upload to Facebook
    कभी भी किसी की भी बुराई मत करें, क्योंकि बुराई नाव में छेद समान है,
    छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबा ही देता है।
  • दुश्मनों के बीच ऐसे रहिये जैसे एक जीभ 32 दाँतों के बीच रहती है,
    मिलती सब से है पर दबती किसी से नहीं।
  • कुछ अलग करना है, तो जरा भीड़ से हटकर चलो,<br />
भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान छीन लेती है।Upload to Facebook
    कुछ अलग करना है, तो जरा भीड़ से हटकर चलो,
    भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान छीन लेती है।
  • डूबता है तो पानी को दोष देता है;<br />
गिरता है तो पत्थर को दोष देता है;<br />
इंसान भी बड़ा अजीब है;<br />
कुछ नहीं कर पाता तो किस्मत को दोष देता है।Upload to Facebook
    डूबता है तो पानी को दोष देता है;
    गिरता है तो पत्थर को दोष देता है;
    इंसान भी बड़ा अजीब है;
    कुछ नहीं कर पाता तो किस्मत को दोष देता है।
  • आत्मविश्वास में पैदल चलना संदेह में दौड़ने से बेहतर है।Upload to Facebook
    आत्मविश्वास में पैदल चलना संदेह में दौड़ने से बेहतर है।
  • समय और समझ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं, क्योंकि...<br />
अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है।Upload to Facebook
    समय और समझ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं, क्योंकि...
    अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT