अनमोल वचन Hindi SMS

  • रिश्ते मौके के नहीं, भरोसे के मोहताज होते हैं।Upload to Facebook
    रिश्ते मौके के नहीं, भरोसे के मोहताज होते हैं।
  • किसी के दिल को चोट पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत आसान है लेकिन खुद चोट खा कर किसी को माफ़ करना बहुत मुश्किल है।
  • जब से पैसों का निर्माण हुआ है, तब से विश्वास और रिश्तों की कीमत घट गयी है।Upload to Facebook
    जब से पैसों का निर्माण हुआ है, तब से विश्वास और रिश्तों की कीमत घट गयी है।
  • हमारा सलाहकार कौन है, यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि,<br/>
दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था और अर्जुन श्री कृष्ण से।Upload to Facebook
    हमारा सलाहकार कौन है, यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि,
    दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था और अर्जुन श्री कृष्ण से।
  • ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नज़र नहीं आते।
  • उन्ही को मिली सारी ऊँचाइयाँ, जो गिरते रहे और संभलते रहे।Upload to Facebook
    उन्ही को मिली सारी ऊँचाइयाँ, जो गिरते रहे और संभलते रहे।
  • लफ्ज़ ही ऐसी चीज़ है जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है।Upload to Facebook
    लफ्ज़ ही ऐसी चीज़ है जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है।
  • पहाड़ से गिरा हुआ आदमी फिर से उठ सकता है लेकिन नज़र से गिरा आदमी कभी नहीं उठ सकता।Upload to Facebook
    पहाड़ से गिरा हुआ आदमी फिर से उठ सकता है लेकिन नज़र से गिरा आदमी कभी नहीं उठ सकता।
  • वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक, वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।Upload to Facebook
    वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक, वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।
  • कामयाब लोग अपने फैंसले से दुनिया बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैंसले बदल लेते हैं।Upload to Facebook
    कामयाब लोग अपने फैंसले से दुनिया बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैंसले बदल लेते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT