अनमोल वचन Hindi SMS

  • संसार में सभी लोग धोखा देते हैं, बस फर्क सिर्फ इतना है कि कभी दूसरों को देते हैं तो कभी अपने आप को।Upload to Facebook
    संसार में सभी लोग धोखा देते हैं, बस फर्क सिर्फ इतना है कि कभी दूसरों को देते हैं तो कभी अपने आप को।
  • सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती ना किसी के कदमों में और ना किसी की नज़रों में।
  • प्यार कभी निष्फल नहीं होता,
    चरित्र कभी नहीं हारता,
    और धैर्य व् दृढ़ता से सपने अवश्य सच होते हैं।
  • जो ख़ामोशी से आपकी तकलीफ का अंदाज़ा ना कर सके,
    उसके सामने तकलीफ को जुबान से इज़हार करना सिर्फ लफ़्ज़ों को जाया करना है।
  • दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,<br/>
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'।Upload to Facebook
    दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
    एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'।
  • वक़्त की एक आदत बहुत अच्छी है, जैसा भी हो गुज़र जाता है।Upload to Facebook
    वक़्त की एक आदत बहुत अच्छी है, जैसा भी हो गुज़र जाता है।
  • बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।
  • जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।Upload to Facebook
    जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
  • हुनर तो सबमें होता है, किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है।
  • समय और समझ दोनों एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते हैं।<br/>
अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है।Upload to Facebook
    समय और समझ दोनों एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते हैं।
    अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT