इंसान चेहरा तो साफ़ रखता है, जिस पर लोगों की नज़र होती है; मगर दिल को साफ़ नहीं रखता, जिस पर ऊपरवाले की नज़र होती है। |
बिखरने दो होंठों पर हँसी के फुहारों को दोस्तों; प्रेम से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती। |
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाला अक्सर डूब जाता है, चाहे वो 'सामान' का हो या 'अभिमान' का हो। |
किसी ने क्या खूब कहा है कि गरीब आदमी मंदिर के बाहर भीख मांगता है और अमीर आदमी मंदिर के अंदर। |
जिनमे अकेले चलने के हौंसले होते हैं उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं। |
यह सच है कि आदतें बदलना आसान नहीं है पर जो आदत न बदल सके वो इंसान नहीं है। |
क़दर किरदार की होती है, वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है। |
बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं, जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा लेते हैं। |
किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है। |
आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं बल्कि सीरत यानि गुणों से लगानी चाहिये। |