अनमोल वचन Hindi SMS

  • महान बनने की चाहत तो हर एक में है, पर महान बनने के चक्कर में हम इंसान बनना भूल जाते हैं।Upload to Facebook
    महान बनने की चाहत तो हर एक में है, पर महान बनने के चक्कर में हम इंसान बनना भूल जाते हैं।
  • कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं।
  • बुलंदी की उडान पर हो तो जरा सबर रखो;<br/>

परिंदे बताते हैं कि आसमान में ठिकाने नही होते।Upload to Facebook
    बुलंदी की उडान पर हो तो जरा सबर रखो;
    परिंदे बताते हैं कि आसमान में ठिकाने नही होते।
  • दो तरह से देखने में चीज़ें छोटी नज़र आती हैं;<br/>
दूर से और गुरूर से।Upload to Facebook
    दो तरह से देखने में चीज़ें छोटी नज़र आती हैं;
    दूर से और गुरूर से।
  • रफ़्तार ज़िंदगी की कुछ यूँ बनाये रखिये कि दुश्मन कोई आगे निकल ना पाये दोस्त कोई पीछे छूट ना जाये।
  • तक़दीर के लिखे पर कभी शिकवा ना कर;<br/>
तू अभी इतना समझदार हुआ नहीं कि रब के इरादे समझ सके।Upload to Facebook
    तक़दीर के लिखे पर कभी शिकवा ना कर;
    तू अभी इतना समझदार हुआ नहीं कि रब के इरादे समझ सके।
  • दूसरों को उतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।Upload to Facebook
    दूसरों को उतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।
  • संभव और असंभव के बीच की दूरी व्यक्ति के निशचय पर निर्भर करती है।Upload to Facebook
    संभव और असंभव के बीच की दूरी व्यक्ति के निशचय पर निर्भर करती है।
  • हँसते हुए लोगों की संगत इत्र की दुकान जैसे होती है, कुछ ना  खरीदो फिर भी रूह महका देते हैं।Upload to Facebook
    हँसते हुए लोगों की संगत इत्र की दुकान जैसे होती है, कुछ ना खरीदो फिर भी रूह महका देते हैं।
  • बुरी संगत उस कोयले के समान है जो गर्म हो तो हाथ जला देती है और ठंडा हो तो काला कर देती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT