अनमोल वचन Hindi SMS

  • माता की आँखों में ममता;
    पिता की आँखों में फ़र्ज़।
  • सत्य से कमाया धन हर प्रकार से सुख देता है;
    छल व कपट से कमाया धन दुःख ही दुःख देता है।
  • इंसान ज़िंदगी में ग़लतियाँ करके उतना दुखी नहीं होता है;
    जितना कि वह बार-बार उन ग़लतियों के बारे में सोच कर होता है।
  • प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है,
    जवानी में कमाना पड़ता है,
    और बुढ़ापे में माँगना पड़ता है।
  • जो व्यक्ति हमेशा अपनी मृत्यु को याद रखता है,
    वो सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
  • ज़िंदगी में ईमानदार वही लोग बन पाते हैं,
    जो बचपन में सब्जी के लिए मटर छीलते वक्त सारे दाने बर्तन में ही रख देते थे।
  • बचपन से साफ़ रखते रहे हम अपना दिल;
    लेकिन अब पता चला कीमत तो चेहरों की होती है दिल की नही।
  • ज़िंदगी की उलझने हमारी शरारतों को कम कर देती हैं;
    और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गए।
  • अपनी ज़ुबान से इतने मीठे शब्द बोलो कि अगर कभी वापिस लेने पड़े तो खुद को कड़वे ना लगें।
  • बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान से ही जाना जाता है;
    वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT