किसी एक विचार को अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ; कुविचारों का त्यागकर केवल उसी विचार के बारे में सोचो; तुम पाओगे कि सफलता तुम्हारे कदम चूम रही है। |
दूसरों की गलतियों से अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखो, सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी। |
किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए; सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं। |
एक नफरत ही है जिसे दुनिया लम्हों में ही जान लेती है; चाहत का पता लगने में तो जमाने बीत जाते हैं। |
खुद का अपमान कराके जीने से तो अच्छा है मर जाना; क्योंकि प्राणों को त्यागने से केवल एक ही बार कष्ट होता है; पर अपमानित होकर जीवित रहने से आजीवन दुःख होता है। |
किसी को नजरों में ना बसाओ; क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं; बसाना ही है तो दिल में बसाओ; क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं। |
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए; आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होना पड़ेगा। |
मनुष्य अपने अभाव से इतना दुखी नहीं है; जितना दूसरे के प्रभाव से दुखी होता है। |
जिस व्यक्ति के हृदय में दया और प्रेम बसते हैं; जिसका मुख सदैव अमृतवाणी बोलता है; और जिसके नेत्रों में विनय दिखता है; "वही श्रेष्ठ मानव है।" |
जो आपसे दिल से बात करता हो; उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना। |