अनमोल वचन Hindi SMS

  • गरीब की आँखों में आशा;
    और;
    आमीर की आँखों में घमंड हमेशा रहता है।
  • क्रोध एक ऐसा तेज़ाब है;
    जो जिस चीज पे डाला जाता है उससे ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है, जिसमें वो रखा हो।
  • सत्य से कमाया धन हर प्रकार से सुख देता है;
    छल कपट से कमाया धन दुःख ही दुःख देता है।
  • भूल करने में पाप तो है ही;
    परंतु उसे छिपाने में उससे भी बड़ा पाप है।
  • अच्छे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते हैं;
    क्योंकि, अच्छी बातें तो बुरे लोग भी कर लेते हैं।
  • अपने जीवन के हर बीते हुए दिन का शुक्रिया करना चाहिए;
    क्योंकि;
    अच्छे बीते हुए दिनों ने हमें ख़ुशी दी तो बुरे बीते हुए दिनों ने सबक दिए।
  • 'जोखिम उठाएं' क्योंकि यदि आप जीत जाते हैं तो आप प्रसन्न होंगे और यदि आप हार जाते हैं तो समझदार बन जाएंगे।
  • जो जिसके मन में है, वह उससे दूर रहकर भी दूर नहीं है;
    जिसके मन में नहीं है, वह समीप रहकर भी समीप नहीं है।
  • भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता होते हैं;
    किन्तु;
    माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान होते हैं।
  • इंसान मकान बदलता है, वस्त्र बदलता है, संबंध बदलता है फिर भी दुखी रहता है;
    क्योंकि;
    वह अपना 'स्वभाव' नहीं बदलता।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT