अन्य Hindi SMS

  • ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि<br/>
कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि
    कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!
  • इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,<br/>
जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!Upload to Facebook
    इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,
    जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!
  • शहर की एक बदनाम औरत को कोरोना क्या हुआ;<br/>
शहर के बहुत सारे इज़्ज़तदार लोग क्वारंटाइन हो गए!Upload to Facebook
    शहर की एक बदनाम औरत को कोरोना क्या हुआ;
    शहर के बहुत सारे इज़्ज़तदार लोग क्वारंटाइन हो गए!
  • मोहब्बत की आखिरी क़िस्त जिस्म है,</br>
जिस्म मिल जाये तो मोहब्बत खत्म!Upload to Facebook
    मोहब्बत की आखिरी क़िस्त जिस्म है,
    जिस्म मिल जाये तो मोहब्बत खत्म!
  • ज़रूरी नहीं अमीर इंसान की हर इच्छा पूरी हो!</br>
जब जेब में केवल 2000 का नोट हो , तब भी दुकानदार एक कचौरी देने से मना कर देता है!Upload to Facebook
    ज़रूरी नहीं अमीर इंसान की हर इच्छा पूरी हो!
    जब जेब में केवल 2000 का नोट हो , तब भी दुकानदार एक कचौरी देने से मना कर देता है!
  • चेहरे पे हंसी और दिल में गम है!</br>
कभी-कभी तो लगता है कि ये 2 जीबी डाटा भी कम है!Upload to Facebook
    चेहरे पे हंसी और दिल में गम है!
    कभी-कभी तो लगता है कि ये 2 जीबी डाटा भी कम है!
  • पहले लोग दरवाज़ा खटखटाते थे और भाग जाते थे!</br>
अब मैसेज भेजते हैं और फिर डिलीट कर देते हैं!</br>
हरकत वही, सोच नयी!Upload to Facebook
    पहले लोग दरवाज़ा खटखटाते थे और भाग जाते थे!
    अब मैसेज भेजते हैं और फिर डिलीट कर देते हैं!
    हरकत वही, सोच नयी!
  • आज सभी लोग एक-एक पेड़ लगायें!</br>
अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल करें!Upload to Facebook
    आज सभी लोग एक-एक पेड़ लगायें!
    अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल करें!
  • चाकू से पेड़ पर जानू का नाम जोड़ने से अच्छा है, जानू के घर के सामने एक पेड़ लगा दो और पानी देने के बहाने उसे भी देख लिया करें!Upload to Facebook
    चाकू से पेड़ पर जानू का नाम जोड़ने से अच्छा है, जानू के घर के सामने एक पेड़ लगा दो और पानी देने के बहाने उसे भी देख लिया करें!
  • फिर मेरे हिस्से आएगा समझौता कोई;</br>
आज फिर कोई कह रहा था, समझदार हों तुम!Upload to Facebook
    फिर मेरे हिस्से आएगा समझौता कोई;
    आज फिर कोई कह रहा था, समझदार हों तुम!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT