गुदगुदी Hindi SMS

  • प्राचीन काल में इस समय में पत्नियाँ अपने मायके जाया करती थीं!</br>
वो भी क्या दिन हुआ करते थे!</br>
#गर्मीकीछुट्टियाँUpload to Facebook
    प्राचीन काल में इस समय में पत्नियाँ अपने मायके जाया करती थीं!
    वो भी क्या दिन हुआ करते थे!
    #गर्मीकीछुट्टियाँ
  • मुर्गा 220 रुपये किलो हो गया है!</br>
यही सही वक़्त है कि बर्ड फ्लू की अफवाह फैलायी जाये!Upload to Facebook
    मुर्गा 220 रुपये किलो हो गया है!
    यही सही वक़्त है कि बर्ड फ्लू की अफवाह फैलायी जाये!
  • WHO एक ऐसी संस्था है जो विश्व की सभी भाषाओं में गाली खाती है!
Upload to Facebook
    WHO एक ऐसी संस्था है जो विश्व की सभी भाषाओं में गाली खाती है!
  • पुरुष एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देता है!</br>
और महिलायें दोनों कानों से सुनकर मुँह से निकाल देती हैं!Upload to Facebook
    पुरुष एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देता है!
    और महिलायें दोनों कानों से सुनकर मुँह से निकाल देती हैं!
  • क्या कभी गौर किया है, कि शादी-ब्याह में जो जूता चुराने वाली लड़कियाँ होती हैं, उनमे एक प्रमुख होती है, जो मोल भाव करती है, वो अपने आप को महिष्मति साम्राज्य की राजमाता शिवगामी देवी समझती है!Upload to Facebook
    क्या कभी गौर किया है, कि शादी-ब्याह में जो जूता चुराने वाली लड़कियाँ होती हैं, उनमे एक प्रमुख होती है, जो मोल भाव करती है, वो अपने आप को महिष्मति साम्राज्य की राजमाता शिवगामी देवी समझती है!
  • बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहा हूँ यारो;</br>
शेविंग करवाऊँ तो बच्चा लगता हूँ और नहीं करवाऊँ तो चच्चा!Upload to Facebook
    बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहा हूँ यारो;
    शेविंग करवाऊँ तो बच्चा लगता हूँ और नहीं करवाऊँ तो चच्चा!
  • तिवारी जी: ऑक्सीमीटर में चेक कर तेरा ऑक्सीजन लेवल कितना है?</br>
बेटा: 96 </br>
तिवारी जी: बस, शर्मा जी के बेटे का 98 है नालायक!Upload to Facebook
    तिवारी जी: ऑक्सीमीटर में चेक कर तेरा ऑक्सीजन लेवल कितना है?
    बेटा: 96
    तिवारी जी: बस, शर्मा जी के बेटे का 98 है नालायक!
  • सोते सोते तो थक जाऊँ तो मोबाइल चलाओ,</br>
मोबाइल चलाते चलाते थक जाओ तो खाओ खुजाओ और सो जाओ!</br>
यही ज़िंदगी बची है!Upload to Facebook
    सोते सोते तो थक जाऊँ तो मोबाइल चलाओ,
    मोबाइल चलाते चलाते थक जाओ तो खाओ खुजाओ और सो जाओ!
    यही ज़िंदगी बची है!
  • सारे पौधे ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन भांग का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करवाता है!
Upload to Facebook
    सारे पौधे ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन भांग का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करवाता है!
  • साँस में तेरी साँस मिली तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, पॉजिटिव आयी!</br>
इसलिए मास्क पहन कर रखो!Upload to Facebook
    साँस में तेरी साँस मिली तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, पॉजिटिव आयी!
    इसलिए मास्क पहन कर रखो!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT