जिंदगी Hindi SMS

  • कोई खुद से भी प्यारा होता है;<br/>
कोई तो दिल का सहारा होता है;<br/>
जरूरी नहीं जिंदगी अपने लिए ही प्यारी हो;<br/>
जिंदगी में कोई तो जिंदगी से भी प्यारा होता है।Upload to Facebook
    कोई खुद से भी प्यारा होता है;
    कोई तो दिल का सहारा होता है;
    जरूरी नहीं जिंदगी अपने लिए ही प्यारी हो;
    जिंदगी में कोई तो जिंदगी से भी प्यारा होता है।
  • गम सहकर भी मुस्कुराओ दुनिया में;
    यहाँ बुजदिलों की गुजर नहीं होती;
    हँसना भी जरूरी है जीने के लिए;
    रोकर जिंदगी बसर नहीं होती।
  • दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता;<br/>
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता;<br/>
अरे यहाँ मरने कि बात तो दूर रही;<br/>
यहाँ तो जिंदगी है, फिर भी कोई याद नहीं करता।Upload to Facebook
    दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता;
    मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता;
    अरे यहाँ मरने कि बात तो दूर रही;
    यहाँ तो जिंदगी है, फिर भी कोई याद नहीं करता।
  • ये साली जिंदगी भी इअर-फ़ोन  के जैसी है;<br/>
लाख सुलझा के रखो, लेकिन उलझ ही जाती है।Upload to Facebook
    ये साली जिंदगी भी इअर-फ़ोन के जैसी है;
    लाख सुलझा के रखो, लेकिन उलझ ही जाती है।
  • फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी;<br/>
मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी;<br/>
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ;<br/>
हार कर खुशियाँ मनाना है जिंदगी।Upload to Facebook
    फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी;
    मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी;
    जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ;
    हार कर खुशियाँ मनाना है जिंदगी।
  • ख़ुशी की परछाईयों का नाम है जिंदगी;<br />
ग़मों की गहराइयों का नाम है जिंदगी;<br />
एक प्यारा सा प्यार है हमारा;<br />
उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी।Upload to Facebook
    ख़ुशी की परछाईयों का नाम है जिंदगी;
    ग़मों की गहराइयों का नाम है जिंदगी;
    एक प्यारा सा प्यार है हमारा;
    उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी।
  • ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है;
    कभी हार कभी जीत होती है;
    तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की;
    किनारों पे तो बस ज़िंदगी की शुरुआत होती है।
  • खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है; <br/>
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है; <br/>
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त; <br/>
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।Upload to Facebook
    खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;
    रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;
    हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त;
    हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।
  • जिंदगी से हम गिला नहीं करते; <br/>
किस्मत जिनकी न हो वो मिला नहीं करते; <br/>
दिल पे जख्म कुछ ऐसे खायें हैं हमने; <br/>
जितने यह गहरे हैं, उतने कभी सिला नहीं मिलते।
Upload to Facebook
    जिंदगी से हम गिला नहीं करते;
    किस्मत जिनकी न हो वो मिला नहीं करते;
    दिल पे जख्म कुछ ऐसे खायें हैं हमने;
    जितने यह गहरे हैं, उतने कभी सिला नहीं मिलते।
  • जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
    "सांस और साथ" सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
    पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT