पहेली Hindi SMS

  • काला है मेरा रूप;<br/>
उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप;<br/>
ना मैं पतंग ना कोई विमान;<br/>
सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान।Upload to Facebook
    काला है मेरा रूप;
    उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप;
    ना मैं पतंग ना कोई विमान;
    सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान।
  • बैठूं जैसे बैठे ऊँठ;<br/>
चलूँ तो जैसे चले हिरन;<br/>
बूझ सको तो जल्दी बूझ;<br/>
नहीं तो मैं चला तू तारे गिण।Upload to Facebook
    बैठूं जैसे बैठे ऊँठ;
    चलूँ तो जैसे चले हिरन;
    बूझ सको तो जल्दी बूझ;
    नहीं तो मैं चला तू तारे गिण।
  • सुबह सवेरे आता हूँ मैं;<br/>
शाम ढले चला जाता हूँ मैं;<br/>
मुझे देख करें दिन की शुरुआत;<br/>
सब को आकर रोशनाता हूँ मैं।Upload to Facebook
    सुबह सवेरे आता हूँ मैं;
    शाम ढले चला जाता हूँ मैं;
    मुझे देख करें दिन की शुरुआत;
    सब को आकर रोशनाता हूँ मैं।
  • एक थाल उल्टा है पड़ा;<br/>
चमकते मोतियों से है जड़ा।Upload to Facebook
    एक थाल उल्टा है पड़ा;
    चमकते मोतियों से है जड़ा।
  • कर बोले कर ही सुने;<br/>
श्रवण सुने नहीं थाह;<br/>
कहें पहेली बीरबल;<br/>
बूझो अकबर शाह।Upload to Facebook
    कर बोले कर ही सुने;
    श्रवण सुने नहीं थाह;
    कहें पहेली बीरबल;
    बूझो अकबर शाह।
  • सबके ही घर ये जाये;<br/>
तीन अक्षर का नाम बताए;<br/>
शुरु के दो अति हो जाये;<br/>
अंतिम दो से तिथि बन जाये।Upload to Facebook
    सबके ही घर ये जाये;
    तीन अक्षर का नाम बताए;
    शुरु के दो अति हो जाये;
    अंतिम दो से तिथि बन जाये।
  • मध्य कटे तो बनता कम;<br/>
अंत कटे तो कल;<br/>
लेखन में मैं आती काम;<br/>
सोचो तो क्या मेरा नाम।Upload to Facebook
    मध्य कटे तो बनता कम;
    अंत कटे तो कल;
    लेखन में मैं आती काम;
    सोचो तो क्या मेरा नाम।
  • ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला, <br/>
उपयोग करते हो तो लाल और फेंकते हो तो सफेद होता है? Upload to Facebook
    ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला,
    उपयोग करते हो तो लाल और फेंकते हो तो सफेद होता है?
  • एक कुंए में 9 मेंढक थे। एक मेंढक मर गया तो बताओ अब कुंए में कितने मेंढक हैं?Upload to Facebook
    एक कुंए में 9 मेंढक थे। एक मेंढक मर गया तो बताओ अब कुंए में कितने मेंढक हैं?
  • आना जाना उसको भाए;<br/>
जिस घर जाए टुकड़े कर आए।Upload to Facebook
    आना जाना उसको भाए;
    जिस घर जाए टुकड़े कर आए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT