पहेली Hindi SMS

  • सीधी होकर वह बहती है;<br/>
उल्टी होकर वाह-वाह कहती है।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    सीधी होकर वह बहती है;
    उल्टी होकर वाह-वाह कहती है।
    बताओ क्या?
  • आदि कटे तो गीत सुनाऊँ;<br/>
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ;<br/>
अंत कटे साथ बन जाता;<br/>
संपूर्ण सबके मन भाता।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    आदि कटे तो गीत सुनाऊँ;
    मध्य कटे तो संत बन जाऊँ;
    अंत कटे साथ बन जाता;
    संपूर्ण सबके मन भाता।
    बताओ क्या?
  • लोहा खींचू ऐसी ताकत है;<br/>
पर रबड़ मुझे हराता है।<br/>
खोई सूई मैं पा लेता हूँ;<br/>
मेरा खेल निराला है।<br/>
बताओ मैं क्या हूँ?Upload to Facebook
    लोहा खींचू ऐसी ताकत है;
    पर रबड़ मुझे हराता है।
    खोई सूई मैं पा लेता हूँ;
    मेरा खेल निराला है।
    बताओ मैं क्या हूँ?
  • ऊपर से नीचे बहता हूँ;<br/>
हर बर्तन को अपनाता हूँ;<br/>
देखो मुझको गिरा न देना;<br/>
वरना कठिन हो जाएगा भरना।Upload to Facebook
    ऊपर से नीचे बहता हूँ;
    हर बर्तन को अपनाता हूँ;
    देखो मुझको गिरा न देना;
    वरना कठिन हो जाएगा भरना।
  • गर्मी में तुम मुझको खाते;<br/>
मुझको पीना हरदम चाहते;<br/>
मुझसे प्यार बहुत करते हो;<br/>
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।Upload to Facebook
    गर्मी में तुम मुझको खाते;
    मुझको पीना हरदम चाहते;
    मुझसे प्यार बहुत करते हो;
    पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।
  • तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी;<br/>
न भाड़ा न किराया दूँगी;<br/>
घर के हर कमरे में रहूँगी;<br/>
पकड़ न मुझको तुम पाओगे;<br/>
मेरे बिन तुम न रह पाओगे।<br/>
बताओ मैं कौन हूँ?Upload to Facebook
    तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी;
    न भाड़ा न किराया दूँगी;
    घर के हर कमरे में रहूँगी;
    पकड़ न मुझको तुम पाओगे;
    मेरे बिन तुम न रह पाओगे।
    बताओ मैं कौन हूँ?
  • पढ़ने में, लिखने में, दोनों में ही मैं आता काम;<br/>
कलम नहीं कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?Upload to Facebook
    पढ़ने में, लिखने में, दोनों में ही मैं आता काम;
    कलम नहीं कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?
  • सीधी होकर, नीर पिलाती;<br/>
उलटी होकर दीन कहलाती।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    सीधी होकर, नीर पिलाती;
    उलटी होकर दीन कहलाती।
    बताओ क्या?
  • यह फूल है काले रंग का, सिर पर हमेशा सुहाए;<br/>
तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाए।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    यह फूल है काले रंग का, सिर पर हमेशा सुहाए;
    तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाए।
    बताओ क्या?
  • एक राजा की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    एक राजा की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।
    बताओ क्या?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT