जीतो: तुम मेरी तरफ मुंह करके सोया करो जी, मुझे रात को डर लगता है। संता: अरे वाह रे स्मार्ट औरत, और मैं चाहे ही डर के मारे मर जाऊं। |
शादी के कुछ दिनों के बाद ही जीतो घर छोड़ के चली गई। संता ने पूछा, "तुमने ऐसा क्यों किया?" जीतो: तुमने मुझे ये क्यों नहीं बताया था कि तुम्हारी एक और 'रानी' नाम की पत्नी है? संता: मैंने तुम्हें कहा था कि मैं तुम्हें रानी जैसे रखूँगा। |
संता की छतरी में छेद था। बंता ने पूछा, "छाते में छेद क्यों है?" संता: ओये, बारिश रुक जायेगी तो पता कैसे चलेगा? |
डॉक्टर: आपकी बिमारी का कारण नहीं मिल रहा, शायद पीने से ऐसा हो रहा होगा। संता: कोई बात नहीं। मुझे जल्दी नहीं, जब आपकी उतर जायेगी तब दोबारा आ जाऊंगा। |
लड़की छोटे कपड़े पहनकर ऑफिस गई तो उसने संता से पूछा, "मैं जवान लग रही हूँ न"? संता: ये भी उतार दे पगली, नवजात लगेगी। |
जीतो: वो क्या है जो तुम रोज़ देख सकते हो पर तोड़ नहीं सकते? संता: नहीं मैं नहीं बताउंगा। जीतो मुस्कुराते हुए, "नहीं बताओ ना, प्लीज"। संता: तेरा मुंह। |
संता के दांत में कीड़ा लग गया तो वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला, "4 दिन सुबह-शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पियो तो कीड़ा जरूर निकल जायेगा।
संता ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन सिर्फ चाय पी।
कीड़ा बाहर निकला और बोला, . . . . . . "आज बिस्कुट नहीं है क्या?" |
बंता: आदमी शादी क्यों करता है? संता: ताकी अगर वो मरने के बाद स्वर्ग जाए तो अच्छा महसूस करे; और अगर नर्क जाए तो घरेलू महसूस करे। |
बंता: तुम्हारी बीवी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि नहीं? संता: हां, डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया। बंता ने हैरानी से पूछा: अच्छा, कौन सी दवा से? संता: दवा वगैरा कुछ नहीं। बस, डॉक्टर ने बताया कि यह बुढ़ापे की निशानी है, और उस दिन के बाद उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की। |
संता नया कलर टी.वी लाया और पानी में डूबाने लगा। बंता ने देखा तो पूछा, "ये तुम क्या कर रहे हो?" संता: चेक कर रहा था कि रंग तो नहीं निकल रहा, अभी गारंटी में है। |