संता पंजाब यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों के लिए आरक्षित शौचालय में गया। अंदर सीट पर बैठा तो सामने लिखा हुआ था कि . . . . . . "इतना जोर पढ़ाई पर देते तो आज किसी अच्छी सीट पर बैठे होते"। |
जीतो संता से बहुत ही प्यार से बोली, "सुनिए जी, आज मेरा जन्म दिन है। मुझे कोई महंगी सी चीज़, प्लीज़ ले दो।" संता: चलो तुम तैयार हो जाओ, हम राशन लेने चलते हैं। |
संता ने पान खरीद कर जीतो को खाने के लिए दे दिया। जीतो: आपने अपने लिए क्यों नहीं लिया? संता: मैं इसके बिना भी खामोश रह सकता हूँ। |
संता: अगर मेरी लोटरी निकल आये तो तू क्या करेगी? जीतो: मैं आधे पैसे लेकर तुझे तलाक़ दे दूँगी। . . . . . . संता: मेरी 1000 रुपये की निकली है, ये ले 500 रुपये और दफ़ा हो जा कमीनी। |
संता: वकील साहिब, मेरी वासियत लिख दो। मैं मरने के बाद अपना सब कुछ 'यतिम खाने' को दान करना चाहता हूँ। वकील : क्या क्या है तुम्हारे पास? संता: 1 बीवी और 2 बच्चे। |
बंता: तुम्हे "टॉम और जैरी" के सबसे मज़ेदार चीज़ क्या लगती है? संता: पूरा दिन नंगे घूमेंगे; और जब नहाने के लिए जायेंगे, तो स्विमिंग सूट पहन के जायेंगे। |
भिखारी: साहब 20 रुपये दो, चाय पीनी है। संता: लेकिन चाय तो 10 रुपये की मिलती है? भिखारी: साहब, गर्लफ्रेंड भी पीयेगी। संता: अरे वाह, भिखारी ने गर्लफ्रेंड बना ली? भिखारी: नहीं साहब, गर्लफ्रेंड ने भिखारी बना दिया। |
संता: मेरे घर लड़की हुई है। बंता: बहुत खुशी की बात है, लेकिन जब वो बड़ी होगी तब सारे लड़के उसे छेड़ेंगे। संता: इसका भी उपाय कर लिया है मैने। बंता: क्या? संता: मैने उसका नाम 'दीदी' रख दिया है। |
संता के घर में चोर आ गया, जैसे ही संता ने चोर को देखा तो चोर भागने लगा।
संता भी पीछे पीछे भागा और चोर से आगे निकल गया। . . . . . . संता ने कहा, "एक तो चोरी ऊपर से मेरे साथ दौड़।" |
संता दुकानदार से, "मुझे मोबाइल में MP3 गाने डलवाने हैं। मोबाइल दुकानदार बोला, "मेमोरी (Memory) कार्ड है क्या?" संता: "नहीं, मेमोरी कार्ड तो नहीं है, राशन कार्ड चलेगा?" |