संता बंता Hindi SMS

  • पिंकी: पापा, एक लड़का बार-बार "आई लव यू" बोलता है। मैं क्या करूँ?
    संता: बेटी, उससे शादी कर ले। जिंदगी में अगर दुबारा बोल दे तो मेरा नाम बदल देना।
  • जीतो बाजार जाते हुए बोली, `आज तो आप बिलकुल बन्दर लग रहे हो?`<br />
संता: जिसके साथ तेरे जैसी बंदरी जा रही हो, वो साला क्या डी.सी. (DC) लगेगा?Upload to Facebook
    जीतो बाजार जाते हुए बोली, "आज तो आप बिलकुल बन्दर लग रहे हो?"
    संता: जिसके साथ तेरे जैसी बंदरी जा रही हो, वो साला क्या डी.सी. (DC) लगेगा?
  • बंता: तुम्हारा बेटा बिलकुल तुम्हारे जैसा ही दिखता है।
    संता: धीरे से बोल, यार! वह पड़ोसी का बेटा है।
  • संता: तू कभी किसी की शोक सभा में गया है?<br />
बंता: हाँ यार। परन्तु बड़े बदतमीज़ लोग आते हैं वहां। मैं 2 घंटे बैठा रहा पर किसी ने मुझसे हंस कर बात तक नहीं की।Upload to Facebook
    संता: तू कभी किसी की शोक सभा में गया है?
    बंता: हाँ यार। परन्तु बड़े बदतमीज़ लोग आते हैं वहां। मैं 2 घंटे बैठा रहा पर किसी ने मुझसे हंस कर बात तक नहीं की।
  • संता-बंता के घर पर नाश्ता करने के लिए गया हुआ था।
    बंता: तुझे अंडा बना दूँ?
    .
    ..
    ...
    संता: नहीं मैं 'इंसान' ही ठीक हूँ।
  • बंता: शादी के बाद और पहले की बीवी में क्या अंतर है?
    संता: शादी के फेरों में लड़की कहती है, "सुनो जी, आज से आपके बिना मैं नहीं और मेरे बिना आप नहीं"।
    बंता: और शादी के कुछ साल बाद?
    संता: बीवी कहती है, "कुत्ते, रुक जा। आज या तो तू नहीं या मैं नहीं।
  • संता ने होटल मैनेजर से शिकायत करते हुए कहा, "आपके यहां की बिरयानी बहुत खराब है"।
    मैनेजर ने रसोइए को बुलाया और पूछा तो बूढ़े रसोइए ने कहा, "जनाब, मैं तब से बिरयानी बना रहा हूं जब आप पैदा भी नहीं हुए होंगे"।
    संता बोला, "हो सकता है दादाजी, लेकिन आप उसे अब क्यों बेंच रहे हो?"
  • जीतो: कल रात तुम मुझे नींद में गालियां दे रहे थे।
    संता: तुम्हें गलत फ़हमी हुई है।
    जीतो: कैसी गलत फ़हमी?
    संता: यही, कि मैं नींद में था।
  • जीतो: क्यों जी, जब मैं मोटी हो जाउंगी तब भी आप मुझे इतना ही प्यार करोगे?
    संता: नहीं।
    जीतो: आपने तो शादी से पहले सुख-दुःख में साथ देने की बहुत कसमें खायी थी, क्या हुआ उनका?
    संता: मैंने सुख-दुःख में साथ देने का वादा किया था, मोटे-पतले में नहीं।
  • संता बाज़ार सब्जी लेने गया। वह दुकान पर पहुंचा तो सब्जी वाला सब्जियों पर पानी का छिड़काव कर रहा था।
    संता काफ़ी देर तक इंतज़ार करने के बाद बोला, " अगर इन्हें होश आ गया हो तो एक एक किलो मटर और भिन्डी दे दो"।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT