संता बंता Hindi SMS

  • बंता: भैया बाल छोटे-छोटे कर दो।
    नाई: कितने छोटे कर दूँ, साहब?
    बंता: इतने छोटे कर दो कि बीवी के हाथों में ना आ सकें।
  • संता: ये अंडरबियर कितने का है?
    दुकानदार: 150 रुपये का।
    संता: इसकी कोई वारंटी?
    दुकानदार: आप चाहे 6ठी मंजिल से नीचे गिर जाओ, कुछ भी फट जाये, मगर चड्ढी नहीं फटेगी।
  • संता: जीतो ना होती तो आज मैं ना होता, उसके एक निर्णय ने मेरी जान बचा ली।
    बंता: ऐसा क्या कहा उसने?
    संता: वो बोली, "पापा गोली मत चलाना"।
  • बंता: भाई ये खुशियाँ क्या होती हैं?
    संता: पता नहीं भाई, मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी।
  • महिलाओं से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया, तो सारी महिलायें मर गई।
    सबके पति 1 घंटे तक रोये लेकिन संता 2 घंटे तक रोया, जानते हो क्यों?
    क्योंकि
    .
    ..
    ...
    उसकी बीवी से यह बस छूट गई थी।
  • संता ऑफिस से घर लौटा तो अपनी बीवी से, "जरा पानी तो पिला दो"।
    जीतो: प्यास लगी है, क्या?
    संता: नहीं, सिर्फ गला चेक करना है कि कहीं से लीक तो नहीं हो रहा।
  • बंता: मैरी क्रिसमस।
    संता: मतलब?
    बंता: आज बड़ा दिन है, इसलिए ऐसा कहते हैं।
    संता: अच्छा, तो लो तो फिर मेरी भी क्रिसमस।
  • जीतो ने संता को जैविक खाद (Organic) से उगी सब्जियां लाने को कहा।
    संता सब्जी वाले से, "मुझे ये सब्जियां अपनी बीवी के लिए चाहिए। इसपर किसी रासायनिक या जहरीले पदार्थ का छिड़काव तो नहीं किया है?"
    सब्जी वाला: नहीं साहब, यह काम तो आपको खुद ही करना पड़ेगा।
  • संता और बंता अपनी बीवीओं से बहुत परेशां थे।<br />
बंता: हे भगवान, चाहे मुझे दुनिया की सारी नफरत दे, परेशानी और दुख दे; लेकिन मुझे मेरी बीवी से मुक्ति दिला दे।<br />
संता: अबे तू मौत मांग रहा है कि रिलायंस में नौकरी।Upload to Facebook
    संता और बंता अपनी बीवीओं से बहुत परेशां थे।
    बंता: हे भगवान, चाहे मुझे दुनिया की सारी नफरत दे, परेशानी और दुख दे; लेकिन मुझे मेरी बीवी से मुक्ति दिला दे।
    संता: अबे तू मौत मांग रहा है कि रिलायंस में नौकरी।
  • संता: अगर तुम इसी तरह फिजूल का खर्चती करती रहीं तो एक दिन भीख मांगने की नौबत आ जाएगी।
    जीतो: कोई बात नहीं, सुबह शाम तुमसे पैसे मांगते-2 मुझे भीख मांगने की प्रैक्टिस हो गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT