जीतो टी.वी. पर मैच देख रही थी! संता तैयार होकर आया और जीतो से पूछा, "डार्लिंग, मैं कैसा लग रहा हूँ?" तभी जीतो जोर से चिल्लाई 'छक्का'! |
गर्लफ्रेंड: तुम हफ्ते में कितनी बार शेव करते हो? बंता: हफ्ते में नहीं, दिन में 15 से 20 बार! गर्लफ्रेंड: क्या तुम पागल हो? बंता: नहीं, मैं 'नाई' हूँ! |
संता अपने घर से बहार निकला कि अचानक एक कौवे ने उसके सर पर भीट कर दी! जीतो: टिश्यू पेपर लेकर बहार आई! तो संता गुस्से से बोला, "अब किसकी साफ़ करेगी, कौवा तो उड़ गया!" |
संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया! इंस्पेक्टर ने कहा इसको "चिड़िया घर" ले जाओ! संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप पर खड़ा था! इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, "इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए?" संता: कल गया था, खूब घूमे और बड़ा मजा आया! आज "कुतुब मीनार" जा रहे हैं! |
बंता: यार, तू इतना सहमा-सहमा क्यों है? संता: मेरे को कल रात एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी! बनता: लेकिन जो होना था वह हो गया, पर तु अभी तक इतना डरा हुआ क्यों हैं? संता: यार, ट्रक के पीछे लिखा था, "फिर मिलेंगे"! |
जीतो: मैं मरने जा रही हूँ! संता: ये लो "कैडबरी डेरी मिल्क" चॉकलेट! जीतो: क्यों? संता: खुशी के मौके पर कुछ मीठा हो जाये! |
संता: यह क्या, तुम एक और सूट ले आई? अभी परसों ही तो... जीतो (गुस्से में): क्या कहा? क्या, परसों क्या? बोलो? संता: नहीं, परसों भी एक ही लाई थी, आज दो ले आती! |
जीतो: मुझे सोने का हार दिलवा दो, मैं तुम्हें सात जनम तक चाहूंगी! संता: हार के साथ कंगन भी दिलवा दूंगा, पर बात इसी जनम तक रहने दो! |
बंता: अगर दो पीपल के पेड़ों को एक रस्सी से बांध दिया जाये तो, तो उस रस्सी को क्या कहेंगे? संता: उस रस्सी को बोलेंगे, "नोकीया - कनेक्टिंग पीपल"! |
संता: डॉक्टर साहब मैं सीधा खड़ा रहकर हल्का सा झुककर अपनी बाएं पैर को घुटने से मोड़कर सीधा करता हूँ, फिर दाहिने पैर को घुटने से मोड़कर सीधा करता हूँ, तब मेरी कमर में दर्द होता है! डॉक्टर: तो आप ऐसा करते क्यों हैं? संता: तो में अपना कच्छा कैसे पहनू? |