संता बंता Hindi SMS

  • संता: तुम इतनी सर्दी में बाहर क्यों मर रही हो?
    जीतो: आपने ही तो कहा था, कि तुम कम कपड़ों में कैटरीना कैफ लगती हो!
  • संता: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा 'फायदा' हुआ है!
    जीतो: वो क्या?
    संता: मुझे मेरे गुनाहों की 'सज़ा' जीते जी मिल रही है!
  • संता: आपके शहर की सबसे मशहूर चीज़ कौनसी है?
    साली: जीजा जी, जो मशहूर थी, उसे तो आप ले गए!
  • बंता: यार अगर कोई बिना दाँतों का कुत्ता काट ले, तो क्या करना चाहिए?
    संता: बहुत आसान है यार, बिना सुई का 'इंजक्सन' लगवाना चाहिए!
  • संता: यार बंता, पहले तुम्हारे घर नौकरानी थी! वही कपड़े धोया करती थी और आज, तुम कपड़े धो रहे हो! नौकरानी कहाँ गयी?
    बंता: यार, मैंने उससे शादी कर ली!
  • संता अपने ससुराल में गुरुजी का पर्वचन सुनने गया! गुरुजी बोले, "जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे"!
    संता की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया!
    गुरूजी ने संता से पूछा, "क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?"
    संता: गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा!
  • बंता जब रिश्ते के लिए तस्वीर खिंचवा रहा था तो पीछे खड़ा गधा भी तस्वीर में आ गया। तब बंता ने यह लिखकर तस्वीर भेजी, "मैं दाहिनी तरफ खड़ा हूँ"!
  • जीतो: क्यों जी, जब जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, तो शादी भी वहीं क्यों नहीं हो जाती?
    संता: वहां भी शादियां होने लगें तो स्वर्ग भी नर्क नहीं बन जाएगा, क्या!
  • संता ने "ऍफ़ एम् रेडिओ स्टेशन" पर काल किया और कहा मुझे एक बटुआ मिला है जिसमें बहुत सारे पैसे, क्रेडिट कार्ड, और "आइ डी" कार्ड है!
    होस्ट: तो आप उन्हें वॉलेट वापस देना चाहते हैं?
    संता: हा हा हा! नहीं जी, मैं अपनी तरफ से एक "उदास गाना" उसे भेंट करना चाहता हूँ!
  • अंग्रेज: इंडिया में सबसे ज्यादा बर्फ कहा पर गिरती है?
    संता: विस्की के ग्लास में!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT