संता बंता Hindi SMS

  • संता: पेट्रोल की बढ़ती कीमत का मुझ पर कोई असर नही पड़ता!
    बंता: वो कैसे?
    संता: मैं पहले भी 500 का डलवाता था, अब भी 500 का डलवाता हूँ!
  • जीतो: देख लेना तुम्हें नरक में भी जगह नहीं मिलेगी!
    संता: अच्छा है, मैं भी हर जगह तुम्हारे साथ नहीं जाना चाहता!
  • संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
    बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
    संता: वो क्यों?
    बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
  • संता: आपका कुत्ता तो शेर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हो?
    बंता: ये कमीना शेर ही है, प्यार-व्यार के चक्कर में पड़ के शक्ल कुत्ते जैसी हो गयी है!
  • संता बैंक में पैसे जमा कराने गया!
    कैशियर: ये नोट फटा हुआ है, दूसरा दो!
    संता: मैं अपने अकाउंट में जमा कर रहा हूँ, फटा हुआ कराऊं या नया, तेरा क्या?
  • संता दारु पी रहा था!
    जीतो: क्या तुम मेरे लिये यह दारु नहीं छोड़ सकते?
    संता: पर तुम तो दारु पीती नहीं हो!
  • संता: जब भी मैं अच्छे कपड़े पहन के जाता हूँ तो सब्जीवाला सब्जी महंगी देता है और वैसे सस्ती!
    जीतो: कल से कटोरा ले के जाना!
  • प्रीतो: अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या आप तुरंत दूसरी शादी कर लोगे?
    बंता: कम से कम 2-3 महीने तो रुकना पड़ेगा, वरना पड़ोसी क्या कहेंगे?
  • प्रीतो: अपने बालो को तो देखो, जैसे घास उगी हो!
    बंता: तभी तो मैं सोच रहा था कि मेरे पास भैंस क्यों खड़ी है!
  • संता और बंता खाना बना रहे थे!
    संता: यार यहाँ पर नमक नहीं है, क्या करू?
    बंता: तू एक काम कर मेरा टूथपेस्ट डाल ले, इसमें नमक है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT