बंता: कानून एक आदमी को दूसरी औरत से शादी की इजाजत क्यों नहीं देता? संता: क्योंकि कानून के अनुसार आपको एक ही अपराध के लिए दो बार सजा नहीं दी जा सकती! |
बंता: कुत्ते शादी क्यों नहीं करते? संता: क्योंकि वो पहले से ही कुत्ते की जिन्दगी जी रहे होते हैं! |
बंता: औरत की उम्र आदमी से ज्यादा क्यों होती है? संता: खरीददारी करने वाले को कभी हर्ट अटैक नहीं पड़ता, परन्तु बिल चुकाने वाले को जरुर पड़ता है! |
बंता: मैंने शादी इसलिए की क्योंकि मैं खाना पकाने, घर की सफाई, कपड़े धोकर और गंदे कपड़े पहनकर थक गया था! संता: अरे बड़ी हैरानी की बात है, मैंने तो इन्ही सब कारणों से तलाक दिया! |
संता: क्या तुम मेरे मरने के बाद शादी करोगी? जीतो: नहीं, मैं उसके बाद अपनी बहन के साथ रहूंगी! जीतो: क्या तुम मेरे मरने के बाद शादी करोगे? संता: नहीं, मैं भी तुम्हारी बहन के साथ ही रहूँगा! |
एक बूढ़ी औरत ऐ टी एम् के पास: बेटा मेरा बैलन्स चेक करना! संता ने उसे धक्का दे दिया, बूढ़ी औरत गिर गई! संता: आपका बैलन्स खराब है! |
संता रेलवे स्टेशन में 3 नम्बर प्लेटफोर्म पर खड़ा था, अचानक वह रेलवे ट्रैक पर कूद पड़ा! बंता: तुम मर जाओगे! संता: मूर्ख, मरोगे तो तुम! तुमने अभी सुना नहीं ट्रेन अभी 3 नंबर प्लेटफोर्म पर आ रही है! |
संता का 40 वा जन्म दिन था! बंता: ये केक पर बल्ब क्यों लगाया है? संता: 40 मोम्बत्तियाँ लगाने में मुश्किल हो रही थी इसलिये 40 वाट का बल्ब लगा दिया! |
मरने के बहुत सारे तरीके हैं: जहर खाकर, नींद की गोलियां, फांसी पर लटक कर, किसी ऊँची ईमारत से कूद कर, रेलवे पटरी पर लेटकर, पर हम चुनते हैं 'शादी' धीरे धीरे और निश्चित! |
संता ने घोषणा की, कि मैं अपने जीवन में कभी शादी नहीं करूँगा, और मैं अपने बच्चों को भी यही सलाह दूंगा! |