संता बंता Hindi SMS

  • संता: जान सोचा तुम्हें कौल कर लूँ, तुम मिस कर रही होगी!
    जीतो: और वो जो 5 मिनट पहले लड़ाई हुई थी वो क्या था?
    संता: ओह! फिर घर का नम्बर लग गया!
  • संता: रणवीर कपूर और पेट्रोल में क्या समानता हैं?
    बंता: नहीं पता?
    संता: अरे! दोनों के ही रेट बिना मतलब के बढ़ रहे हैं!
  • बंता: जब तुम नहाते हो तो दरवाजा खुला क्यों रखते हो?
    संता: मैं डरता हूँ!
    बंता: क्यों?
    बंता: कहीं कोई मुझे दरवाजे के की-होल से न देख ले!
  • संता: सर, ये दवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिली!
    डाक्टर: अरे माफ़ करना! मैं दवा का नाम लिखना भूल गया! ये तो मेरे हस्ताक्षर हैं!
  • जीतो: हर शादी-शुदा आदमी सुंदर लड़की को देख कर भूल जाता है कि वो शादीशुदा है!
    संता: गलत, बल्कि उसको उसी वक्त याद आता है कि वो बेचारा शादी-शुदा है!
  • संता: तुम जिस होटेल में ठहरे, कैसा था?
    बंता: उसकी सर्विस का तो जवाब ही नहीं था!
    संता: कैसे?
    बंता: मैंने उनसे कहा, छह बजे जगा देना। उन्होंने मुझे पांच बजे ही जगा दिया और बोले, `सर, आप एक घंटा और सो सकते हैं`।
  • भिखारी: अलाह के नाम पर कुछ दे दो!
    संता: क्या दूँ!
    भिखारी: जो दे सकते हो वो दे दो!
    संता: चल बैठ साइकल पर, तुझे जूठे देता हूँ!
  • बंता: प्रीतो, अब हम शादीशुदा है! क्या तुम मेरे साथ कम कमाई में भी रह लोगी?
    प्रीतो: क्यों नहीं? कोई दिक्कत नहीं, पर तुम कैसे रहोगे!
  • संता: मैंने तुम्हारा नम्बर कई बार मिलाया पर यह हर बार सविच ऑफ आ रहा था!
    बंता: अरे ये तो मेरे फ़ोन की हैल्लो ट्यून है!
  • बंता: तुम सेलरी वाले दिन घर जाकर अपनी पत्नी को कितने पैसे देते हो?
    संता: कुछ नहीं!
    बंता: ये कैसे हो सकता है?
    संता: वो मुझे ऑफिस के बाहर मिलती है, और वहीँ सारे पैसे ले लेती हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT