संता बंता Hindi SMS

  • एक चुडेल संता को रोक कर डराती है और कहती है: हू हू हू !!! मैं चुडेल हूँ!
    संता: फिर देखती क्या है चिपक जा खुश करदे मुझको!
  • संता और बंता कब्रिस्तान में बैठे बातें कर रहे थे!
    संता: देखो ये मुर्दे कितने आराम से अपनी कब्रों में सोये हुए हैं!
    सारे मुर्दे उठ खड़े हुये और बोले: क्यों न सोयें, ये जगह हमने अपनी जान दे के हासिल की है!
  • डाक्टर: तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है!
    संता पहले तो बहुत रोया! फिर आंसूं पोंछते हुये पूछा: कितने नम्बर से?
  • अध्यापक: दो दिन तक लगातार बरसात क्यों नहीं हो सकती?
    संता: क्योंकि बीच में रात भी होती है ! बचपन से बुद्धिमान हूँ पर कभी घमंड नहीं किया!
  • नर्स: मुबारक हो संता जी, आप पापा बन गए!
    संता: मेरी पत्नी को नहीं बोलना मैं उसे सरप्राइज़ दूंगा!
  • संता की पत्नी का रंग काला था! एक दिन उसने पीली साड़ी पहन कर संता से पूछा: मैं कैसी लग रही हूँ?
    संता: सदके जावा, जैसे कोयले की खान में आग लग गई हो!
  • पंजाबी बड़ी मजेदार भाषा है क्योंकि....
    एक छोटे से बच्चे को नंगा देख कर संता पूछता है:
    `ओये अज तेरी माँ ने कच्छी नी पायी!`
  • संता: मैं तेरी रोज़ रोज़ की शोपिंग से तंग आ गया हूँ, इसलिये मरने जा रहा हूँ!
    जीतो: अच्छा एक सफेद सूट तो ले दो, भोग पर क्या पहनूंगी?
  • संता: सर जी, आप अपनी पत्नी को पार्टी में क्यों नहीं लाते?
    बॉस: वो गाँव की है!
    संता: माफ़ करना, मुझे लगा वो सिर्फ आपकी है!
  • संता रो रहा था! बंता: तुम क्यों रो रहे हो?
    संता: मेरी मुर्गी मर गई है!
    बंता: इतना तो मैं अपने बाप के मरने पर भी नहीं रोया था!
    संता: तुम्हारा बाप कौनसा अंडे देता था!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT