सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास; आँखों में नींद और चाय की तलाश; जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस; पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात! |
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद; रात के कुछ हसीन लम्हों के बाद; सुबह की नयी सुनहरी किरणों के साथ; दुनिया में कुछ अपनों के साथ; आपको प्यारा सा सुप्रभात! |
ज़िंदगी एक पल है जिसमे न आज है न कल है; जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे; बस यही मेरी ज़िंदगी का हसीन पल है। सुप्रभात! |
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं। सुप्रभात! |
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो; जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं, उससे भी अधिक कल हो। सुप्रभात! |
इस नयी सुबह का यह नया सवेरा; सूरज की किरणों संग है हवाओं का बसेरा; आसमान में है खिला सूरज का चेहरा; मुबारक हो आपको हसीन यह सवेरा। सुप्रभात! |
हर फूल मुबारक हो तुमको; हर बहार मुबारक हो तुमको; शायद कल हम रहे न रहें; पर हर दिन मुबारक हो तुमको। सुप्रभात! |
हर सुबह तेरी ज़िंदगी में नयी रौशनी हो; ग़मों का कहीं नाम न हो हर जगह ख़ुशी ही ख़ुशी हो; अगर आ जाये कभी कोई मुसीबत; तुझसे मिलने से पहले वो मेरे रु-ब-रु हो। सुप्रभात! |
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें; दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें; तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया; कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें। सुप्रभात! |
हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले; नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले; मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी; मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले। सुप्रभात! |