अनमोल वचन Hindi SMS

  • इंसान चेहरा तो साफ़ रखता है, जिस पर लोगों की नज़र होती है;
    मगर दिल को साफ़ नहीं रखता, जिस पर ऊपरवाले की नज़र होती है।
  • बिखरने दो होंठों पर हँसी के फुहारों को दोस्तों;
    प्रेम से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती।
  • ज्यादा बोझ लेकर चलने वाला अक्सर डूब जाता है,
    चाहे वो 'सामान' का हो या 'अभिमान' का हो।
  • किसी ने क्या खूब कहा है कि गरीब आदमी मंदिर के बाहर भीख मांगता है और अमीर आदमी मंदिर के अंदर।
  • जिनमे अकेले चलने के हौंसले होते हैं उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं।
  • यह सच है कि आदतें बदलना आसान नहीं है पर जो आदत न बदल सके वो इंसान नहीं है।
  • क़दर किरदार की होती है, वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।Upload to Facebook
    क़दर किरदार की होती है, वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।
  • बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं, जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा लेते हैं।
  • किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
  • आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं बल्कि सीरत यानि गुणों से लगानी चाहिये।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT