परेशानियों से भागना आसान होता है; मुश्किलें ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है; हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में; लड़ने वालों के क़दमों में ही तो सारा जहान होता है। |
कोई इतना अमीर नहीं होता कि वो अपना गुज़ारा हुआ कल खरीद सके, और कोई इतना भी गरीब नही होता कि वो अपना आने वाला कल न बदल सके। |
मैं शुक्रगुज़ार हूँ उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक़्त में मेरा साथ छोड़ दिया था; क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट लूंगा। |
तन्हा बैठकर ना देख हाथों की लकीरें अपनी; उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तक़दीर अपनी। |
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है; मेहनत पे मेहनत करते रहो तो तक़दीर बन जाती है। |
जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है। मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी। |
ज़िंदगी हर पल ढलती है; जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है; कितने भी गम हो हर हाल में हँसते रहना; क्योंकि ये ज़िंदगी ठोकरों से ही संभलती है। |
कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो; वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा कि पत्थर जमा करते-करते तुमने हीरा गवा दिया। |
एक प्यारी सोच: किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है, "कि जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू अक्सर रह जाती है।" |
दुनियां का हर शौंक पाला नहीं जाता; कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता; मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान; क्योंकि हर काम तक्दीरों पर टाला नहीं जाता। |